Beijing. विदेशों में एक बार फिर कोरोना (Corona) का कहर बढ़ रहा है। कोरोना के बढ़ते मामलो को देखते हुए चीन में होने वाले एशियन गेम्स (asian games) को अगले साल यानी 2023 तक स्थगित कर दिया गया है। ये गेम्स 10 से 25 सितंबर 2022 तक आयोजित होने थे। गेम्स की डेट बढ़ जाने से सानिया मिर्जा (Sania Mirza) और तीरंदाज तरुणदीप राय (Archer Tarundeep Rai) के लिए दिक्कतें खड़ी हो गई हैं। उन्होंने आखिरी बार एशियन गेम्स में शामिल होने का फैसला लिया था। एशियन गेम्स के टल जाने से भारत के कई खिलाड़ियो को मुश्किलों का सामना करना पढ़ेगा।
डेट बढ़ जाने से साइना को फायदा
2014 इंचिऑन एशियन गेम्स में बैडमिंटन के विमेंस सिंगल्स में ब्रॉन्ज मेडल (bronze medal) जीतने वाली साइना नेहवाल (Saina Nehwal) को एशियन गेम्स कैंसिल हो जाने से काफी फायदा मिला है। साइना ने इंटरनेशनल कॉम्पिटीशन में भाग लेने के कारण से एशियन और कॉमनवेल्थ गेम्स के लिए हुए ट्रायल में हिस्सा नहीं लिया था। एशियन गेम्स की डेट आगे बढ़ जाने से उनकी उम्मीदें बढ़ गई हैं।
सानिया मिर्जा के लिए मुश्किलें
एशियन गेम्स को अगले साल तक टाल देने से सानिया मिर्जा के लिए मुश्किलें खड़ी हो गई है। कुछ समय पहले उन्होंने ये घोषणा की थी कि वे इस साल के आखिर के बाद खेल से संन्यास ले लेंगी। हालांकि, अब उन्हें अपने इस अनाउसमेंट के लिए विचार करना होगा। अब सानिया को आखिरी एशियन गेम्स में हिस्सा लेने के लिए एक साल तक का इंतजार करना होगा।
तरुणदीप रॉय के लिए भी दिक्कत
2010 एशियन गेम्स के सिल्वर मेडलिस्ट तीरंदाज तरुण दीप रॉय के लिए भी एशियन गेम्स की डेट बढ़ जाने से कठिनाईयां खड़ी हो गई है। तरुण ने सितंबर में एशियाई खेलों के बाद संन्यास लेने का सोच रहे थे। अब उन्हें भी इस पर विचार करना होगा। सूत्रों के मुताबिक, तरुण ने हाल ही में एक इंटरव्यू में बताया कि एशियन गेम्स के टल जाने से उन्हें एक बड़ा झटका लगा है। उन्होंने बताया कि वे 38 साल के हैं और इस साल उन्होंने एशियन गेम्स के बाद संन्यास लेने का सोचा था।