होबार्ट के ओवल स्टेडियम में आज वेस्टइंडीज-स्कॉटलैंड का मैच, जानें दोनों टीमों की प्लेइंग-11, आज भी दो मुकाबले

author-image
Pratibha Rana
एडिट
New Update
होबार्ट के ओवल स्टेडियम में आज वेस्टइंडीज-स्कॉटलैंड का मैच, जानें दोनों टीमों की प्लेइंग-11, आज भी दो मुकाबले

DELHI. टी20 वर्ल्ड कप का आज दूसरा दिन है। सोमवार (17 अक्टूबर) को दो मैच खेले जाएंगे। टी20 विश्व कप का दूसरे दिन भी दर्शकों के लिए रोमांच होगा। इस दिन भी दो मैच खेले जाएंगे। पहला मैच वेस्टइंडीज और स्कॉटलैंड के बीच सुबह 9:30 बजे खेला जाएगा। ये मुकाबला होबार्ट के बेलेरिव ओवल स्टेडियम में मैच खेला जाएगा। जबकि दूसरा मैच जिम्बाब्वे और आयरलैंड के बीच दोपहर 1.30 से  शुरू होगा।  दोनों मुकाबले होबार्ट के बेलेरिव ओवल में खेले जाएंगे।



यहां देखे मैच



स्‍टार स्‍पोर्ट्स नेटवर्क के चैनलों पर वेस्टइंडीज और स्कॉटलैंड के बीच टी20 वर्ल्‍ड कप 2022 का  मैच टीवी पर देखा जा सकता है। इसके अलावा दर्शक डिजनी हॉट स्टॉर पर भी मैच देख सकते है।



दोनों टीमें कुछ इस प्रकार 




  • टीम वेस्टइंडीज- निकोलस पूरन (कैप्टन), रोवमेन पॉवेल,ब्रैंडन किंग, एविन लुईस, रयमों रैफर,काइल मायर्स, ओबेद मैककॉय, यानिक कैरिया,शेल्डन कॉट्रेल, जॉनसन चार्ल्स, शिमरॉन हेटमायर,जेसन होल्डर, अकील होसैन,अलजारी जोसेफ और ओडियन स्मिथ।


  • टीम स्कॉटलैंड- रिची बेरिंग्टन (कैप्टन), मैथ्यू क्रॉस (उपकप्तान), जोश डेवी,ब्रैडली व्हील,  हमजा ताहिर, मार्क वाट, जॉर्ज मुंसे, माइकल लास्क,  ब्रेंडन मेकुलेन, क्रिस सोल, क्रिस ग्रीव्स, सफयान शरीफ, माइकल जोन्स,कैलम मैकलियोड और क्रेग वालेस।



  • दूसरा मैच इतने बजे होगा शुरू



    दूसरे दिन का दूसरा मैच जिम्बाब्वे और आयरलैंड के बीच दोपहर 1.30 से  शुरू होगा।  



    जिम्बाब्वे-आयरलैंड की टीमें इस प्रकार 



    टीम जिम्बाब्वे- क्रेग एर्विन (कैप्टन), रयान बर्ल, रेजिस चकबवा, तेंदई चटारा,सीन विलियम्स, , ब्लेसिंग मुजरबानी, ब्रैडली इवांस,रिचर्ड नगारवा, सिकंदर रज़ा, , ल्यूक जोंगवे, क्लाइव मडांडे, वेस्ली मधेवेरे, वेलिंगटन मसाकाद्ज़ा, मिल्टन शुंबा और टोनी मुनयोंगा।



    टीम आयरलैंड- एंड्रयू बालबर्नी (कैप्टन), ग्रैहम हुमे, जोशुआ लिटिल, बैरी मैकार्थी, कोनोर ओल्फर्ट,पॉल स्टर्लिंग,कर्टिस कैंपर, स्टीफन डोहेनी, गैरेथ डेलानी, जॉर्ज डॉकरेल,मार्क अडायर,फिओन हैंड, हैरी टेक्टर, लोर्कन टकर  और सिमी सिंह।

     


    T20 World Cup 2022 वेस्टइंडीज-स्कॉटलैंड मैच टी-20 वर्ल्ड कप ऑस्ट्रेलिया टी20 वर्ल्ड कप 2022 T-20 WC News West Indies-Scotland Match T-20 World Cup Australia टी-20 वर्ल्ड कप न्यूज