नामीबिया-नीदरलैंड आज होंगी आमने-सामने; SL और UAE में भी भिड़ंत, दोनों ही टीमों के लिए करो या मरो की स्थिति

author-image
Pratibha Rana
एडिट
New Update
नामीबिया-नीदरलैंड आज होंगी आमने-सामने; SL और UAE में भी भिड़ंत, दोनों ही टीमों के लिए करो या मरो की स्थिति

DELHI. टी20 वर्ल्ड कप का आज 18 अक्तूबर को तीसरा दिन है। आज भी टी-20 वर्ल्ड कप क्वालिफाइंग राउंड के दो मैच गीलोंग के कार्दिनिया पार्क स्टेडियम में खेले जाएंगे। ग्रुप-ए के इन मैचों में दिन का पहला मैच टीम नामीबिया और नीदरलैंड के बीच सुबह 9:30 बजे से खेला जाएगा। जबकि दूसरा मैच दोपहर 1:30 बजे श्रीलंका और UAE के बीच खेला जाएगा।



नामीबिया- नीदरलैंड की प्लेइंग-11




  • टीम नामीबिया- गेरहार्ड इरास्मस (कैप्टन),  दीवान ला कॉक, स्टीफन बार्ड, जान निकोल लॉफ्टी-ईटन,जेन ग्रीन, जेन फ्राईलिंक, बेन शिकोंगो,माइकल वैन लिंगेन,जे जे स्मिट, डेविड विसे,  और बर्नार्ड शोल्ट्ज। 


  • टीम नीदरलैंड- स्कॉट एडवर्ड्स (कैप्टन), मैक्स ओडॉड,टिम प्रिंगल,बास डी लीड, टॉम कूपर, पॉल वैन मीकेरेन, कॉलिन एकरमैन,  रूलोफ वेन डेर मेर्वे,विक्रमजीत सिंह, लोगान वैन बीक और फ्रेड क्लासेन। 



  • श्रीलंका और यूएई टीमें



    श्रीलंका और यूएई के बीच दोपहर 1:30 बजे गीलोंग के कार्दिनिया पार्क स्टेडियम में मुकाबला खेला जाएगा।श्रीलंका और यूएई को टूर्नामेंट में बने रहने के लिए हर हाल में यह मैच जीतना होगा। दोनों टीमों के लिए यह मैच करो या मरो वाला होगा। बता दें दोनों टीमें अपना पहला मुकाबला हार चुकी हैं और अब वापसी करने की कोशिश करेंगी।



    यूएई-श्रीलंका की प्लेइंग-11




    • टीम यूएई- चुंदंगापोयिल रिजवान (कैप्टन),चिराग सूरी, अयान अफजल खान, काशिफ दाउद, वृति अरविंद ,बासिल हमीद,जवर फरीद, साबिर अली, कार्तिक मयप्पन, जुनैद सिद्दीकी, मुहम्मद वसीम, जहूर खान, अहमद रजा, आर्यन लकड़ा और अलीशान शराफू।  


  • टीम श्रीलंका-  दसुन शनाका (कैप्टन),पथुम निसांका, कुसल मेंडिस , धनंजया डी सिल्वा, दनुष्का गुणथिलका, चमिका करुणारत्ने, भानुका राजपक्षे,वानिंदु हसरंगा,प्रमोद मदुशन, महीश तीक्षणा, दिलशान मदुशंका, चारिथ चमीरा,लाहिरु कुमारा, जेफेरी वांडरसे और दुष्मंता चमीरा। 



  • यहां देखें मैच



    स्टार स्‍पोर्ट्स नेटवर्क के चैनलों पर नामीबिया और नीदरलैंड के बीच का मैच टीवी पर देखा जा सकता है। इसके अलावा दर्शक डिजनी हॉट स्टॉर पर भी मैच देख सकते है।

     


    Netherlands-Namibia Match T20 World Cup 2022 टी20 वर्ल्ड कप 2022 T-20 WC News नामीबिया-नीदरलैंड  मैच टी20 वर्ल्ड कप ऑस्ट्रेलिया T-20 World Cup Australia Netherlands vs Namibia टी-20 वर्ल्ड कप न्यूज