ऑस्ट्रेलिया के कप्तान टिम पेन ने छोड़ी कप्तानी, 'अश्लील मैसेज' विवाद से जुड़ा है मामला

author-image
एडिट
New Update
ऑस्ट्रेलिया के कप्तान टिम पेन ने छोड़ी कप्तानी, 'अश्लील मैसेज' विवाद से जुड़ा है मामला

एशेज सीरीज से पहले ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेट टीम को तगड़ा झटका लगा है। ऑस्ट्रेलिया के टेस्ट टीम के कप्तान टिम पेन ने सीरीज से पहले कप्तानी से इस्तीफा दे दिया है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, पेन ने 2017 में एक लड़की को अपनी अश्लील तस्वीरें और मैसेज भेजे थे। जो अब वायरल हो गए हैं। यही वजह है कि उन्होंने कप्तानी से हटने का फैसला किया है।

इस्तीफे के बाद इमोशनल हुए टीम

पेन ने इस बात की जानकारी एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में दी है। इस दौरान उनके आंखों से आंसू भी छलक गए। उन्होंने कहा, 'उन्होंने कहा, 'मैं ऑस्ट्रेलिया मेन्स क्रिकेट टीम के कप्तान के पद से इस्तीफा देता हूं। यह बहुत कठिन फैसला है, लेकिन मेरे परिवार और क्रिकेट के लिए सही है।' 

पैट कमिंस बन सकते है नए कप्तान

बोर्ड ने पेन का इस्तीफा स्वीकार कर लिया है और अब एक नया टेस्ट कप्तान नियुक्त किया जाएगा। पेन के कप्तानी छोड़ने के बाद उम्मीद है कि  उप-कप्तान पैट कमिंस को टेस्ट कप्तान बनाया जा सकता है। दो दिन पहले कमिंस ने कहा था कि अगर जरूरत पड़ी तो वे कप्तानी संभालने के लिए तैयार हैं।

अश्लील मैसेज विवाद पर मांगी माफी

टिम पेन 2017 में एक महिला को अश्लील मैसेज और फोटो भेजे थे। जिसके बाद क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया तंजानिया क्रिकेट ने जांच की थी। उस समय दोनों ने उन्हें क्लीन चिट दे दी थी। अब इस्तीफे के बाद टीम ने उस विवाद पर कहा -'चार साल पहले मैं एक सहयोगी को मैसेज भेजा था। उस समय इसकी जांच की गई थी। मैंने जांच में पूरा सहयोग दिया गया है। उस समय पाया गया कि मैंने क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया के आचार संहिता का कोई उल्लंघन नहीं किया है। हालांकि, मुझे उस समय भी अपनी गलती पर खेद था और आज भी है।अब उस निजी मैसेज को सार्वजनिक कर दिया गया है। मेरी पत्नी और मेरे परिवार ने उस समय मेरा पूरा साथ दिया। इसके लिए मैं उनका आभारी हूं।'

Australia Captain Tim Paine Resigned obscene messages