T20 वर्ल्डकप: ऑस्ट्रेलिया ने श्रीलंका को 7 विकेट से हराया, वॉर्नर ने खेली तूफानी पारी

author-image
एडिट
New Update
T20 वर्ल्डकप: ऑस्ट्रेलिया ने श्रीलंका को 7 विकेट से हराया, वॉर्नर ने खेली तूफानी पारी

28 अक्टूबर को टी-20 WC के 22वें मैच में ऑस्ट्रेलिया ने श्रीलंका (Australia vs Sri Lanka) को 7 विकेट से हरा दिया। टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए श्रीलंका ने 154 रन का टारगेट खड़ा किया। जवाब में लक्ष्य का पीछा करने उतरी आस्ट्रेलिया ने वॉर्नर (David Warner) की पारी की बदौलत एकतरफा जीत हासिल की। ऑस्ट्रेलिया की यह दो मैचों में दूसरी जीत है। टीम ग्रुप तालिका में इंग्लैंड (England) के बाद दूसरे स्थान पर है। जबकि श्रीलंका इतने ही मैचों में एक जीत और एक हार के बाद चौथे नंबर पर मौजूद है।

जाम्पा सबसे किफायदी बोलर

श्रीलंका ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पहले बल्लेबाजी करते हुए 6 विकेट पर 154 रन बनाए। कुशल परेरा (Kusal Perera) और चरिथ असलंका की 35-35 रन की पारियों के बाद आखिरी ओवरों में भानुका राजपक्षे (नाबाद 33) की आक्रामक बल्लेबाजी से यह स्कोर बन पाया। ऑस्ट्रेलिया के लिए एडम जाम्पा, पैट कमिंस और मिशेल स्टार्क ने 2-2 विकेट निकाले, इसमें मैन ऑफ द मैच जाम्पा काफी किफायती रहे। उन्होंने 4 ओवर में सिर्फ 12 रन खर्च किए। 

पावरप्ले में ऑस्ट्रेलिया ने बटोरे 65 रन

टारगेट का पीछा करने उतरी ऑस्टेलिया को वॉर्नर और फिंच ने तेज शुरुआत दिलाई। दोनों ने लाहिरू कुमारा के पारी के तीसरे ओवर से 20 रन बटोरे। ऑस्ट्रेलिया ने पावरप्ले में बिना किसी नुकसान के 63 रन बना लिए। बाएं हाथ के विस्फोटक बल्लेबाज वॉर्नर ने 42 गेंदों पर 10 शानदार चौके जड़ते हुए 65 रनों की मैच विनिंग पारी खेली। इसके अलावा फिंच ने 37 और स्मिथ ने 28 रन की पारी खेली। श्रीलंका की ओर से हसारंगा ने चार ओवर में 22 रन देकर दो विकेट लिए। 

टी20 वर्ल्डकप डेविड वॉर्नर World Cup The Sootr t20 world cup match ऑस्ट्रेलिया ने जीता मैच Australia won आस्ट्रेलिया Vs श्रीलंका Australia vs Sri Lanka