ऑस्ट्रेलिया ने वेस्टइंडीज को हराया: वॉर्नर और मार्श की फिफ्टी, आखिरी मैच में ब्रावो फेल

author-image
एडिट
New Update
ऑस्ट्रेलिया ने वेस्टइंडीज को हराया: वॉर्नर और मार्श की फिफ्टी, आखिरी मैच में ब्रावो फेल

आज ऑस्ट्रेलिया (Australia) ने वेस्टइंडीज (West Indies) को एक अहम मुकाबले में 8 विकेट से हरा दिया है। ऑस्ट्रेलिया ने टॉस (Toss) जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया। वेस्टइंडीज ने 157 रन बनाए। जवाब में ऑस्ट्रेलिया ने दो विकेट पर 161 रन बनाकर जीत दर्ज की। डेविड वॉर्नर ने 89 रन बनाए। वेस्टइंडीज सेमीफाइनल (Semi-Final) की दौड़ से बाहर हो गया है, जबकि ऑस्ट्रेलिया अपना यह मुकाबला जीतकर सेमीफाइनल में जगह पक्की करना चाहेगा।

वेस्टइंडीज की बल्लेबाज

वेस्टइंडीज की शुरुआत अच्छी नहीं रही क्रिस गेल 15 रन बनाकर पवेलियन लौट गए। उनके बाद बल्लेबाजी करने आए निकोलस पूरन केवल 4 रनों का योगदान दे सके। रोस्टन चेज अपना खाता भी नहीं खोल पाए। इसके बाद एविन लुइस और शिमरन हेटमायर ने मिलकर पारी को संभाला। हालांकि लुइस इस 29 रनों के निजी स्कोर पर आउट हो गए।

इसके बाद हेटमायर 27 रन बनाकर पवेलियन लौट गए। ड्वेन ब्रावो ने 10 रन बनाए और आंद्रे रसेल 18 रन बनाकर नॉट आउट रहे। कप्तान किरॉन पोलार्ड ने 31 गेंदों में सर्वाधिक 44 रनों का योगदान दिया। ऑस्ट्रेलिया की तरफ से जोश हेजलवुड ने 4 विकेट चटकाए। उनके अलावा मिशेल स्टार्क, पैट कमिंस और एडम जंपा ने एक-एक विकेट हासिल किया। 

ऑस्टेलिया की पारी

ऑस्टेलिया ने लक्ष्य का पीछा करते हुए सधा हुआ आगाज किया। डेविड वॉर्नर और आरोन फिंच ने पहले विकेट के लिए 33 रन जोड़े। फिंच के चौथे ओवर में आउट होने के बाद यह साझेदारी टूटी। उन्हें अकील हुसैन ने बोल्ड किया। फिंच ने 11 गेंदों में 9 रन बनाए।

फिंच के जाने के बाद वॉर्नर और मिचेल मार्श खूंटा गाड़कर खड़े हो गए। दोनों ने अपने बल्ले से ऐसा तूफान लाया कि वेस्टइंडीज की टीम मैच में विकेट को तरस गई। लग रहा था कि दोनों ऑस्ट्रेलिया को जितकर लौटेंगे पर मार्श 16वें ओवर में क्रिस गेल का शिकार बन गए। उन्होंने जेसन होल्डर को कैच थमाया।

 इसके बाद वॉर्नर ने अगले ओवर में रोस्टन चेज की गेंद पर चौका जड़कर टीम को जीत दिलाई। वॉर्नर ने 56 गेंदों में 9 चौकों और 4 छक्कों के जरिए नाबाद 89 रन बनाए। मिचेल मार्श ने 32 गेंदों में 5 चौकों और 2 छक्कों की बदलौत 53 रन ठोके। वहीं, ग्लेन मैक्सवेल बिना खाता खोले नाबाद पवेलियन लौटे। 

दोनों देशों की प्लेइंग इलेवन

ऑस्ट्रेलिया- डेविड वार्नर, एरोन फिंच (कप्तान), मिशेल मार्श, स्टीव स्मिथ, ग्लेन मैक्सवेल, मार्कस स्टोइनिस, मैथ्यू वेड (विकेटकीपर), पैट कमिंस, मिशेल स्टार्क, एडम जाम्पा, जोश हेजलवुड।

वेस्टइंडीज- कीरोन पोलार्ड (कप्तान), एविन लुईस, क्रिस गेल, निकोलस पूरन (विकेटकीपर), रोस्टन चेज, शिमरोन हेटमायर, आंद्रे रसेल, जेसन होल्डर, ड्वेन ब्रावो, अकील हुसैन, रवि रामपॉल। 

वेस्टइंडीज के हरफनमौला खिलाड़ी ड्वेन ब्रावो ने लिया, संन्यास

वेस्टइंडीज के हरफनमौला खिलाड़ी ड्वेन ब्रावो (Dwayne Bravo) ने पुष्टि की कि वो टी20 विश्व कप 2021 के अंत में संन्यास (Retirement) ले लेंगे। वेस्टइंडीज टीम के टी20 विश्व कप से बाहर होने के बाद ब्रावो ने ये फैसला लिया है। गुरुवार को श्रीलंका के खिलाफ मैच में कैरियबियाई टीम को 20 रनों से हार का सामना करना पड़ा।

इस हार के साथ ही वेस्टइंडीज के सेमीफाइनल में पहुंचने की उम्मीदें पूरी तरह खत्म हो गईं। यह टीम शनिवार को अबू धाबी में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ अपना अंतिम ग्रुप 1 मैच खेलेगा। ब्रावो ने स्वीकार किया कि यह वह विश्व कप नहीं था जो वो चाहते थे।

श्रीलंका के खिलाफ मैच के बाद फेसबुक लाइव शो में ब्रावो ने कहा "मुझे लगता है कि समय आ गया है। मेरा करियर बहुत ही शानदार रहा। मैंने 18 सालों तक वेस्टइंडीज का प्रतिनिधित्व किया। इस दौरान कई उतार-चढ़ाव आए, लेकिन जब मैं पीछे मुड़कर देखता हूं तो मुझे बहुत अच्छा महसूस होता है कि मैंने इतने लंबे समय तक अपने क्षेत्र और कैरिबियाई लोगों का प्रतिनिधित्व किया।

तीन आईसीसी ट्रॉफी जीतना भी बेहद खास था। इनमें से दो मैंने अपने कप्तान (डेरेन सैमी) के साथ जीती, जो अभी भी मेरे बाईं तरफ मौजूद हैं। एक बाज जिस पर मुझे गर्व है वो यह है कि इस दौर में जिस तरह के क्रिकेटर्स हैं, हम उनके बीच अंतर्राष्ट्रीय स्तर अपनी एक पहचान बनाने में कामयाब रहे हैं।" 

Australia Retirement West Indies Dwayne Bravo Toss Semi-Final