ऑस्ट्रेलिया ने दुनिया के नंबर-1 टेनिस प्लेयर नोवाक जोकोविच का वीजा रद्द करते हुए बड़ा झटका दिया है। सर्बियाई टेनिस स्टार नोवाक जोकोविच का ऑस्ट्रेलियन ओपन में खेलने का ख्वाब अधूरा रह सकता है।दरअसल, नोवाक जोकोविच ऑस्ट्रेलियन ओपन टूर्नामेंट खेलने के लिए मेलबर्न पहुंचे थे। इससे पहले उन्हें घंटों तक एयरपोर्ट पर ही रोका गया। अंत में ऑस्ट्रेलिया में प्रवेश के लिए जरूरी दस्तावेज पेश नहीं कर पाने के कारण उनका वीजा रद्द कर दिया गया। 17 जनवरी से ऑस्ट्रेलिया ओपन का आयोजन होने जा रहा है।
जोकोविच के पास नहीं था वैक्सीनेश सर्टिफिकेट: बताया जा रहा है कि जोकोविच के पास वैक्सीनेशन सर्टिफिकेट नहीं था और वे इसके बिना टूर्नामेंट खेलना चाहते थे।वहीं ऑस्ट्रेलिया की तरफ से एक दिन पहले जोकोविच को वैक्सीनेशन नियमों में छूट देते हुए ऑस्ट्रेलियन ओपन में हिस्सा लेने के लिए मंजूरी दी गई थी।जिसका ऑस्ट्रेलिया में काफी विरोध हुआ था। रिपोर्ट्स के मुताबिक अब जोकोविच कानूनी अपील कर सकते हैं या फिर से वीजा के लिए आवेदन कर सकते हैं।
ऑस्ट्रेलियाई PM बोले-कानून पहले: ऑस्ट्रेलियाई प्रधानमंत्री मॉरिसन ने ट्विटर पर लिखा, 'जोकोविच का वीजा रद्द कर दिया गया है. नियम नियम हैं, खासकर जब हमारी सीमाओं की बात आती है. कोई भी इन नियमों से ऊपर नहीं है. हमारी मजबूत सीमा नीतियां ऑस्ट्रेलिया के लिए महत्वपूर्ण रही हैं. कोविड-19 से दुनिया में सबसे कम मृत्यु दर यहां पर है. हम सतर्क रहना जारी रख रहे हैं।
— Scott Morrison (@ScottMorrisonMP) January 5, 2022