रचा इतिहास: एश्ले बार्टी की शानदार जीत, पहली बार जीता ऑस्ट्रेलियन ओपन का खिताब

author-image
एडिट
New Update
रचा इतिहास: एश्ले बार्टी की शानदार जीत, पहली बार जीता ऑस्ट्रेलियन ओपन का खिताब

दुनिया की नंबर 1 खिलाड़ी एश्ले बार्टी(Ashleigh Barty) ने इतिहास रच दिया है। उन्होंने पहली बार ऑस्ट्रेलियन ओपन का खिताब अपने नाम किया है।  बार्टी ने फाइनल में अमेरिका की डैनिले कॉलिंस (Danielle Collins) को सीधे सेटों में 6-3, 7-6 से करारी शिकस्त दी है।



दुनिया की नंबर 1 खिलाड़ी एश्ले बार्टी(Ashleigh Barty) ने इतिहास रच दिया है। उन्होंने पहली बार ऑस्ट्रेलियन ओपन का खिताब अपने नाम किया है।  बार्टी ने फाइनल में अमेरिका की डैनिले कॉलिंस (Danielle Collins) को सीधे सेटों में 6-3, 7-6 से करारी शिकस्त दी है।



पहली बार जीता ऑस्ट्रेलियन ओपन का खिताब: बार्टी ने पूरे टूर्नामेंट के दौरान एक भी सेट नहीं गंवाया।  बार्टी ने यह खिताब जीतने के साथ ही इतिहास रच दिया है। दरअसल, 44 साल बाद यह खिताब जीतने वाली बार्टी पहली ऑस्ट्रेलियन प्लेयर बन गई हैं. इससे पहले 1978 में क्रिस ओ नील ने ऑस्ट्रेलियाई ओपन खिताब पर कब्जा जमाया था। ऑस्ट्रेलिया की यह स्टार खिलाड़ी ने पहले क्रिकेट के लिए टेनिस छोड़ा औऱ फिर जब वापसी की तो नंबर वन बन गई।


— #AusOpen (@AustralianOpen) January 29, 2022



तीसरा ग्रैंड स्लैम: एश्ले बार्टी का सिंगल्स में यह तीसरा ग्लैंड स्लैम खिताब है। ऑस्ट्रेलियन ओपन के अलावा बार्टी ने 2019 में फ्रेंच ओपन और 2021 में विम्बलडन जीता है। वर्ल्ड नंबर-1 बार्टी ने टूर्नामेंट में एक भी सेट नहीं हारा है. फाइनल भी उन्होंने सीधे सेटों में जीता।


विंबलडन फ्रेंच ओपन इतिहास एश्ले बार्टी Australian Open 2022 Ashleigh Barty Australian Open Title first Grand Slam Australian champion Danielle Collins ऑस्ट्रेलियाई ओपन डैनिले कॉलिंस