BIRMINGHAM:ऑस्ट्रेलियाई ऑलराउंडर Tahlia McGrath को कोविड के बाद भी फाइनल में खिलाया गया, कई अन्य खिलाड़ी हो सकते हैं संक्रमित 

author-image
Pratibha Rana
एडिट
New Update
BIRMINGHAM:ऑस्ट्रेलियाई ऑलराउंडर Tahlia McGrath को कोविड के बाद भी फाइनल में खिलाया गया, कई अन्य खिलाड़ी हो सकते हैं संक्रमित 

BIRMINGHAM.कॉमनवेल्थ गेम्स (Commonwealth Games)में ऑस्ट्रेलियाई विमेंस क्रिकेट टीम ने टीम इंडिया को  9 रनों से हराकर गोल्ड मेडल (gold medal) अपने नाम किया। वहीं टीम इंडिया को सिल्वर मेडल (silver medal) से ही संतोष करना पड़ा। अब खबरें है कि ऑस्ट्रेलियाई टीम ने धोखाधड़ी कर इस मैच में जीत हासिल की है। सूत्रों के मुताबिक ऑस्ट्रेलियाई टीम से ऑलराउंडर ताहलिया मैक्ग्रा (Tahlia McGrath) कोरोना संक्रमित (corona infected)थी। इसके बाद भी टीम ने खुद को और सामने वाली टीम को खतरे में डालकर उन्हें फाइनल मैच खेलने दिया। हालांकि अभी तक इस पर कॉमनवेल्थ गेम्स के आयोजन समिति का कोई बयान सामने नहीं आया है।



फाइनल मैच से पहले पाए गए थे कोविड के हल्के लक्षण



मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक फाइनल मुकाबले से पहले ताहलिया की कोविड जांच पॉजिटिव (covid test positive)पाई गई थी। उनमें कोरोना के हल्के लक्षण थे। ताहलिया के कोरोना  पॉजिटिव पाए जाने के बाद भी हेल्थ एक्सपर्ट,टीम और मैच अधिकारियों के परामर्श के बाद उन्हें मैच खेलने की परमिशन दी गई।



पूजा ने नहीं खेले शुरूआती दो मैच



कॉमनवेल्थ गेम्स टीम इंडिया की ऑलराउंडर पूजा वस्त्राकर (Pooja Vastrakar)भी कोविड संक्रमित पाई गई थी। कोविड पॉजिटिव होने की वजह से पूजा ने शुरूआत के दो मैच नहीं खेले थे। वो तीसरे मैच से टीम इंडिया के साथ जुड़ी थीं।



टीम इंडिया ने जीता सिल्वर मेडल



महिला टीम कॉमनवेल्थ गेम्स  (Commonwealth Games)के फाइनल (Final)में  टीम इंडिया ने सिल्वर मेडल (silver medal)जीता है। मैच में ऑस्ट्रेलिया(Australia) ने टीम इंडिया को 9 रन से जीत हासिल की। टॉस जीतकर मैदान में पहले बैटिंग करने उतरी ऑस्ट्रेलिया ने टीम इंडिया को 161 का टारगेट दिया। जबाव में टीम इंडिया इस टारगेट को हासिल नहीं कर सकी। 


India Smriti Mandhana स्मृति मंधाना बीसीसीआई Australia ऑस्ट्रेलिया Birmingham कॉमनवेल्थ गेम्स बर्मिंघम CWG 2022 final indian won silver medal Commonwealth Games कॉमनवेल्थ गेम्स 2022 फाइनल सिल्वर मेडल Tahlia McGrath corona infected ताहलिया मैक्ग्रा कोरोना संक्रमित