ऑस्ट्रेलिया (Australia) के ऑलराउंडर खिलाड़ी मार्कस स्टोइनिस (marcus stoinis) ने IPL के दौरान महेंद्र सिंह धोनी (MS dhoni) के साथ हुई बातचीत को याद किया है। स्टोइनिस ने कहा कि यह एक ऐसी यादगार बातचीत थी, जिसमें उन्हें प्रसन्नता भी हुई और अपमान भी महसूस हुआ। एक यूट्यूब (youtube) चैनल पर बातचीत में स्टोइनिस ने कहा कि 'धोनी मेरे साथ काफी ईमानदार थे। वो मुझे अच्छे से समझते हैं और उन्होंने कहा कि कैसे CSK गेंदबाजी करेगा और मेरे लिए किस तरह फील्डिंग (fielding) सजाई गई है। यह तारीफ के साथ-साथ तंज भी था, जहां मुझे पता करना था कि इसे किस रूप में लूं। मैंने इसे तारीफ के तौर पर लिया।
फिनिशर को दो कैटेगरी में रखते है धोनी
स्टोइनिस ने बताया कि कैसे एमएस धोनी हर फिनिशर को दो कैटेगरी में रखते हैं। पहला, जो मैच को अंत तक ले जाते हैं और दूसरा जो जल्दी जोखिम उठाते हैं। फिर उन्होंने बताया कि वो दोनों के लिए क्या रणनीति बनाते हैं। धोनी के साथ अपनी बातचीत को लेकर स्टोइनिस ने कहा कि उन्होंने हमें ट्रेनिंग, बिलीफ और कमियों पर काम करने के लिए कहा। उन्होंने बताया कि कोच आपसे किन चीजों पर काम करने के लिए कहेंगे और आप शॉर्टबाल पर कैसे काम कर सकते हैं।