BCCI: हेडक्वॉटर में 3 कर्मचारी कोरोना संक्रमित, तीन दिन के लिए बंद हुआ ऑफिस

author-image
एडिट
New Update
BCCI: हेडक्वॉटर में 3 कर्मचारी कोरोना संक्रमित, तीन दिन के लिए बंद हुआ ऑफिस

कोरोना की तीसरी लहर का असर भारतीय क्रिकेट पर भी देखने को मिल रहा है। दरअसल, BCCI के तीन कर्मचारी कोरोना की चपेट में आ गए हैं। साथ ही मुंबई क्रिकेट एसोसिएशन (MCA) के 15 कर्मचारी कोविड पॉजिटिव पाए गए हैं। MCA के ऑफिस को तीन दिनों के लिए बंद कर दिया किया गया है।



सभी को किया गया आइसोलेट: BCCI के जो तीन कर्मचारी कोरोना संक्रमित मिले हैं, उसमें से एक क्रिकेट ऑपरेशन डिपार्टमेंट से है, जबकि अन्य दो वित्तीय विभाग से हैं। सभी को आइसोलेट कर दिया गया है। वहीं MCA की ओर से सचिव संजय नाइक ने एपेक्स काउंसिल को कोरोना केस के बारे में जानकारी दी।



रणजी पर भी कोरोना का साया: कोरोना मामलों को देखते हुए भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड ने लगातार दूसरे साल घरेलू फर्स्ट क्लास टूर्नामेंट रणजी ट्रॉफी के अलावा सीके नायडू ट्रॉफी और सीनियर महिला टी-20 लीग स्थगित करने का फैसला किया है। बोर्ड ने कहा है कि कोरोना के बढ़ते मामलों के बीच इन टूर्नामेंट को आयोजित करने का रिस्क नहीं ले सकता है। 

 


Corona BCCI Staffs covid positive MCA mumbai cricket association