Mumbai. भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (Board of Control for Cricket in India) ने आईपीएल (IPL) के मैचों की टाइमिंग में अगले सीजन से बदलाव (changes) किया है। IPL के अगले सीजन यानि 2023 से दोपहर के मैच शाम 4 बजे और रात के मैच 8 बजे से खेले जाएंगे। अगर बात की जाए वर्तमान की तो अभी दोपहर का मैच 3:30 बजे और शाम का मैच 7:30 बजे से शुरू होता है। कुल मिलाकर दोनों मैचों की टाइमिंग आधे घंटे बढ़ाई है।
BCCI ने दी जानकारी
सूत्रों के मुताबिक भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) ने IPL ब्रॉडकास्ट के लिए होड़ में शामिल सभी कंपनियों (companies) को पत्र लिखकर इस बात की जानकारी दी है कि IPL के अगले सीजन में टाइमिंग को लेकर कुछ बदलाव किए जाएंगे। अभी दोपहर का मैच 3:30 बजे शुरू होता है लेकिन अगले सीजन से ये मैच 4 बजे से शुरू होगा। जबकि रात का मैच वर्तमान में 7:30 बजे शुरू होता है। लेकिन 2023 से ये मैच रात 8 बजे से शुरू होगा। IPL के दोनों मैचों की टाइमिंग आधा घंटा बढ़ाई गई है।
BCCI को इस नीलामी से इतने करोड़ रुपए की कमाई की उम्मीद
भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड 2023-2027 के लिए नए सिरे से मीडिया राइट्स (media rights) की नीलामी कर रहा है। ये नीलामी 12-13 जून को होगी। खबरों की मानें तो मीडिया राइट्स के लिए 7 कंपनियों के बीच होड़ है। BCCI को इस नीलामी से 7.2 बिलियन डॉलर यानि 54 हजार करोड़ रुपए की कमाई की उम्मीद है।
शुरुआती 10 साल में मैच इस टाइम से खेले जाते थे
IPL के शुरुआती 10 साल में मैच दोपहर के 4 बजे और रात 8 बजे से होते थे। लेकिन 11वें सीजन से ब्रॉडकॉस्टर स्टार स्पोर्ट्स के अनुरोध पर मैच के टाइम में बदलाव किए गए। इस वजह से रात के मैच 8 बजे के बजाय शाम 7:30 बजे और दोपहर के मैच शाम 4 बजे से बजाय 3:30 बजे से शुरू होने लगे।