टीम इंडिया बदलेगी!: कई खिलाड़ियों की छुट्टी तय, T-20 WC, अफ्रीका टूर में फेल रहे

author-image
Atul Tiwari
एडिट
New Update
टीम इंडिया बदलेगी!: कई खिलाड़ियों की छुट्टी तय, T-20 WC, अफ्रीका टूर में फेल रहे

मुंबई. बीते कुछ महीनों से भारतीय क्रिकेट टीम (Indian Cricket Team) के सितारे गर्दिश में चल रहे हैं। टी-20 वर्ल्ड कप (T-20 World Cup) और साउथ अफ्रीका दौरे (South Africa Tour) में टीम इंडिया का प्रदर्शन खासा निराशाजनक रहा। भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) द्वारा जल्द ही सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट का ऐलान किया जा सकता है। लंबे वक्त से खराब फॉर्म से जूझ रहे चेतेश्वर पुजारा और अजिंक्य रहाणे की सैलरी पर कैंची चलना पक्का माना जा रहा है। दोनों ही खिलाड़ी इस वक्त ग्रेड-ए की लिस्ट में हैं, जबकि अब इन्हें ग्रेड-बी में शिफ्ट किया जा सकता है।



पुजारा और रहाणे का बल्ला काफी समय से खामोश है। साउथ अफ्रीका में हार की बड़ी वजह ये भी रही। वनडे और टी-20 में तो टीम का मध्यक्रम लगातार फ्लॉप हो रहा है। ऐसे में वेस्टइंडीज और श्रीलंका के खिलाफ होने वाली सीरीज में टीम इंडिया में बड़े बदलाव हो सकते हैं।



किसे, कौन सा ग्रेड: एक अंग्रेजी अखबार की रिपोर्ट के मुताबिक, चेतेश्वर पुजारा और अजिंक्य रहाणे को ग्रेड-बी में शिफ्ट कर दिया गया है। मोहम्मद सिराज, अक्षर पटेल जैसे खिलाड़ियों को इस साल प्रमोशन मिल सकता है। पुजारा और रहाणे के अलावा ईशांत शर्मा को भी ग्रेड-ए से ग्रेड-बी में शिफ्ट किया जा सकता है। बीसीसीआई का सालाना कॉन्ट्रैक्ट (BCCI Annual Contract) चार कैटेगरी में बांटा जाता है, ग्रेड-ए प्लस, ग्रेड ए, ग्रेड बी और ग्रेड सी। इसमें खिलाड़ी को सालाना क्रमश: 7 करोड़, 5 करोड़, 3 करोड़ और एक करोड़ रुपए मिलते हैं। 



अक्षर पटेल, मोहम्मद सिराज अभी ग्रेड-सी का हिस्सा हैं, जिन्हें ग्रेड-बी में शामिल किया जा सकता है। उमेश यादव को ग्रेड-बी से ग्रेड-सी में शिफ्ट किया जा सकता है। शार्दूल ठाकुर अभी ग्रेड-बी का ही हिस्सा रह सकते हैं।



अभी ग्रेड ए प्लस में विराट कोहली, रोहित शर्मा, जसप्रीत बुमराह का नाम शामिल है। सभी की निगाह इस बात पर है कि क्या ऋषभ पंत और केएल राहुल को ए प्लस ग्रेड में शामिल किया जाएगा या नहीं, क्योंकि दोनों ही अब तीनों फॉर्मेट में खेलते हैं।



बॉलिंग की धार में भी कमी: टी-20 वर्ल्ड कप के पहले मैच में पाकिस्तान के खिलाफ भारतीय बॉलर्स (Indian Bowlers Against Pakistan) एक भी विकेट नहीं ले पाए थे। पाकिस्तान ने मैच 10 विकेट से जीत गया था। जसप्रीत बुमराह सफेद बॉल (ODI और T-20) क्रिकेट में पहले जैसी छाप नहीं छोड़ पा रहे हैं। पाकिस्तान के खिलाफ टी-20 वर्ल्ड कप में मुकाबला हो या फिर न्यूजीलैंड के खिलाफ मैच, दोनों ही मुकाबलों में बुमराह की बॉल्स में वो धार नहीं दिखी।



वहीं, शमी भी दोनों मैचों में कुछ खास कमाल नहीं कर पाए। इसके बाद टीम इंडिया ने न्यूजीलैंड के खिलाफ टी-20 सीरीज खेली। उस सीरीज में बुमराह और शमी दोनों नहीं थे और उनकी जगह मोहम्मद सिराज और दीपक चाहर को मौका मिला था। ऐसे में वेस्टइंडीज और श्रीलंका के खिलाफ सीरीज में सिराज और चाहर को मौका मिल सकता है।


भारतीय क्रिकेट टीम विराट कोहली indian cricket team virat kohli BCCI बीसीसीआई Ajinkya Rahane अजिंक्य रहाणे टी-20 वर्ल्ड कप T-20 world cup Cheteshwar Pujara चेतेश्वर पुजारा South Africa Tour साउथ अफ्रीका दौरा