/sootr/media/post_banners/365a8557ebce68d53a2fc9996a7923dcc2f61e5fb6736fa9fe7a0e32eaedee85.jpeg)
Pune. इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) 2022 के 49वें मुकाबले में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर ने चेन्नई सुपर किंग्स को 13 रन से हरा दिया। हर्षल पटेल प्लेयर ऑफ द मैच चुने गए। इस जीत के बाद रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के 11 मैच में 12 अंक हो गए। वह आईपीएल 2022 की पॉइंट्स टेबल में चौथे नंबर पर पहुंच गई। चेन्नई सुपर किंग्स के 10 मैच में 6 अंक हैं। वह अंक तालिका में 9वें नंबर पर है। पुणे के महाराष्ट्र क्रिकेट एसोसिएशन स्टेडियम में खेले गए इस मैच में चेन्नई सुपर किंग्स के कप्तान महेंद्र सिंह धोनी ने टॉस जीतकर गेंदबाजी का फैसला किया। रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 8 विकेट पर 173 रन बनाए। लक्ष्य का पीछा करने उतरी चेन्नई सुपर किंग्स 20 ओवर में 8 विकेट पर 160 रन ही बना पाई।
बैंगलोर की 13 रन से जीत, चेन्नई को हराया
रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर ने चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ 13 रन से जीत हासिल की। फाफ डुप्लेसिस की अगुआई में बैंगलोर ने 173 रन के स्कोर का सफलतापूर्वक बचाव किया और चेन्नई को 160 रन पर रोक दिया। बैंगलोर की यह इस सीजन की छठी जीत है और वह अब अंक तालिका में चौथे स्थान पर पहुंच गई है। वहीं चेन्नई की टीम के लिए सातवीं हार के बाद प्लेऑफ के रास्ते अब लगभग बंद हो चुके हैं।
बैंगलोर ने चेन्नई को दिया 174 रन का लक्ष्य
रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर ने चेन्नई सुपर किंग्स के सामने जीत के लिए 174 रन का चुनौतीपूर्ण लक्ष्य रखा था। टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए आरसीबी ने 20 ओवर में आठ विकेट खोकर 173 रन बनाए। बैंगलोर की तरफ से महिपाल लोमरोर ने सर्वाधिक 41 रन बनाए। जबकि चेन्नई की तरफ से महीश थीक्षना तीन विकेट के साथ सबसे सफल गेंदबाज रहे।
दोनों टीमों की प्लेइंग-XI
RCB: फाफ डु प्लेसिस (c), विराट कोहली, रजत पाटीदार, ग्लेन मैक्सवेल, शाहबाज अहमद, दिनेश कार्तिक (w), महिपाल लोमरोर, वानिन्दु हसरंगा, हर्षल पटेल, मोहम्मद सिराज, जोश हेजलवुड।
CSK: ऋतुराज गायकवाड़, डेवोन कॉनवे, मोईन अली, रॉबिन उथप्पा, अंबाती रायडू, एमएस धोनी (w/c), रवींद्र जडेजा, ड्वेन प्रिटोरियस, सिमरजीत सिंह, मुकेश चौधरी, महीश थीक्षाणा।