कोहली ने ठुकराया दादा का ऑफर: सौरभ ने कहा था- 100वें मैच में करो कप्तानी

author-image
एडिट
New Update
कोहली ने ठुकराया दादा का ऑफर: सौरभ ने कहा था- 100वें मैच में करो कप्तानी

स्पोर्ट्स डेस्क. टेस्ट टीम की कप्तानी छोड़ने के बाद विराट कोहली (Virat kohli) ने  BCCI के एक ऑफर को ठुकरा दिया है। जानकारी के अनुसार, विराट कोहली को यह ऑफर सौरभ गांगुली ने दिया था। बोर्ड प्रेसिडेंट सौरव गांगुली ने उन्हें अपने 100वें टेस्ट में कप्तानी करने का ऑफर दिया, जिसे विराट ने ठुकरा दिया है। बता दें कि विराट अब तक 99 टेस्ट मैच खेल चुके हैं और श्रीलंका के खिलाफ 25 फरवरी को होने वाला मैच उनके करियर का 100वां टेस्ट होगा। इशी मैच में कप्तानी करने का ऑफर विराट कोहली को दिया गया था लेकिन उन्होंने इस ऑफर को ठुकरा दिया है। 





मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक BCCI ने फोन पर विराट कोहली को 100वें टेस्ट में कप्तानी करने का ऑफर दिया था। इस पर विराट ने कहा - एक मैच से कोई अंतर पैदा नहीं होता है। मैं ऐसे नहीं हूं। इस तरह से नहीं सोचता हूं।





इस्तीफे पर क्या बोले थे गांगुली: बता दें कि विराट कोहली के इस्तीफे पर सौरभ गांगुली ने कहा था- विराट की कप्‍तानी में भारतीय टीम ने क्रिकेट के तीनों फॉर्मेट में शानदार प्रदर्शन किया। विराट का यह कदम उनका निजी फैसला है और उनके फैसले का बीसीसीआई पूरा सम्‍मान करता है। भविष्‍य में टीम को नई ऊंचाईयों तक ले जाने के लिए वह टीम के अहम सदस्‍य होंगे। एक शानदार खिलाड़ी। बहुत बढ़िया विराट।





रोहित की भी कर चुके हैं तारीफ: रोहित का कप्तानी में शानदार रिकॉर्ड सौरव गांगुली ने कप्तान की भूमिका में रोहित शर्मा को चुनने के पीछे के कारणों का जिक्र करते हुए कहा था कि- पूर्व भारतीय कप्तान ने कहा कि सीमित ओवरों के प्रारूप में कप्तान के रूप में रोहित का शानदार रिकॉर्ड रहा है। सौरव गांगुली ने एक न्यूज चैनल को दिए इंटरव्यू में कहा था, 'बेशक इसलिए चयनकर्ताओं ने उनको (रोहित शर्मा) बैक किया है। वह अच्छा करने का रास्ता खोज निकालेंगे और मुझे उम्मीद है कि वह ऐसा कर पाएंगे।'



विराट कोहली रोहित शर्मा virat kohli BCCI बीसीसीआई Sourav Ganguly Virat Kohli captain virat kohli record सौरभ गांगुली टेस्ट टीम के कप्तान भारत श्रीलंका मैच