मुंबई. भारत के पूर्व दिग्गज क्रिकेटर राहुल द्रविड़ (Rahul Dravid) अब भारतीय क्रिकेट टीम (Indian Cricket Team) के कोच होंगे। टी-20 वर्ल्ड कप (T-20 World Cup) के बाद वे टीम के साथ जुड़ेंगे। TOI के मुताबिक, 15 अक्टूबर को IPL फाइनल के दौरान द्रविड़ ने कोच (Coach) बनने की सहमति जता दी।दुबई में बोर्ड ऑफ क्रिकेट कंट्रोल ऑफ इंडिया (BCCI) प्रेसिडेंट सौरव गांगुली और सचिव जय शाह ने द्रविड़ के साथ मीटिंग की और उन्हें टी-20 विश्व कप के बाद टीम के साथ जुड़ने को कहा। द्रविड़ 2023 वर्ल्ड कप तक टीम के कोच रहेंगे। द्रविड़ के अलावा पारस म्हाम्ब्रे को गेंदबाजी कोच चुना गया है। उनका कार्यकाल भी 2023 के वर्ल्ड कप तक होगा।
पहले भी दे चुके हैं कोचिंग
बता दे कि राहुल द्रविड़ ने इससे पहले भी टीम इंडिया(Team India) को कोचिंग दी है। इससे पहले जब भारत का एक दल इंग्लैंड (England) में टेस्ट सीरीज खेलने के लिए गया हुआ था तब एक दूसरा दल श्रीलंका (srilanka) में था। इस दौरे पर भारतीय टीम ने टी20 (t-20)और वनडे मैचों की सीरीज खेली थी। यहां पर राहुल ने टीम इंडिया के मुख्य कोच(main coach) को तौर पर काम किया था। पूर्व भारतीय कप्तान ने इंडिया ए और अंडर 19 टीम को कोचिंग दी है।
शास्त्री ने पहले ही कहा था- कार्यकाल आगे नहीं बढ़ाना
मौजूदा कोच शास्त्री (ravi shashtri )ने पहले ही इस बात की घोषणा कर दी थी कि टी20 विश्व के बाद उनका कार्यकाल खत्म होने पर वह इस्तीफा दे देंगे। वह बीसीसीआइ (BCCI) के साथ अपने करार को आगे बढ़ाने में रूचि (Interested) नहीं रखते हैं। उनका कहना था कि वह बतौर कोच जो हासिल करना चाहते थे उन्होंने वह सबकुछ ही हासिल(achieve) कर लिया है। टीम के बल्लेबाजी कोच विक्रम राठौर और गेंदबाजी कोच भरत अरुण के करार को भी आगे नहीं बढ़ाया जाएगा।