धमकी: गौतम गंभीर को ISIS कश्मीर से मिली जान से मारने की धमकी, सांसद की सुरक्षा बढ़ाई गई

author-image
एडिट
New Update
धमकी: गौतम गंभीर को ISIS कश्मीर से मिली जान से मारने की धमकी, सांसद की सुरक्षा बढ़ाई गई

पूर्व क्रिकेटर और भारतीय जनता पार्टी के सांसद गौतम गंभीर (Gautam Gambhir) को जान से मारने की धमकी मिली है। गौतम गंभीर ने आरोप लगाया है कि ISIS कश्मीर से उन्हें जान से मारने की धमकी दी है। बीजेपी सांसद ने अब दिल्ली पुलिस में इसकी शिकायत दर्ज कराई है। सांसद गौतम गंभीर की सुरक्षा भी कड़ी कर दी गई है।

घर की सुरक्षा बढ़ाई गई

दिल्ली पुलिस ने इस मामले की जांच शुरू कर दी है। डीसीपी सेंट्रल श्वेता चौहान का कहना है कि गौतम गंभीर के घर की सुरक्षा बढ़ा दी गई है. गौतम गंभीर ने बीती रात ही ये शिकायत दर्ज कराई है। गौतम के मुताबिक उन्हें ईमेल औऱ फोन के जरिए धमकी दी गई। 

जांच कर रही साइबर सेल

गौतम गंभीर राजधानी दिल्ली की पूर्वी दिल्ली लोकसभा सीट से सांसद हैं। 2014 लोकसभा चुनाव से पहले भाजपा में शामिल हो गए थे। मामले में साइबर सेल जांच कर रहा है। पूरी जांच के बाद ही यह साफ हो पाएगा कि यह सच में कोई धमकी भरा मेल है या किसी की जानबूझकर की गई शरारत।

द-सूत्र ऐप डाउनलोड करें :

https://bit.ly/thesootrapp

द-सूत्र को फॉलो और लाइक करें:

">Facebook  |   Twitter |   Instagram  |  Youtube

ISIS kashmir gambhir threatened ex cricketer delhi Bjp mp Gautam Gambhir
Advertisment