HISAR. इंटरनेशनल बॉक्सर(International Boxer) स्वीटी बूरा(sweety boora) और भारतीय कबड्डी टीम के कैप्टन दीपक हुड्डा (Deepak Hudda) एक दूसरे के साथ शादी के बंधन में बंध गए है। दोनों ने 8 जुलाई सुबह 7 फेरे लिए। इस कपल ने अपनी शादी धूमधाम से हिंदू रीति रिवाज से की। शादी के कार्यक्रम खत्म होने के बाद स्वीटी को हरियाणा (Haryana)के हिसार जिले(Hisar) में स्थित उसके आवास से विदा किया गया। दोनों के करीबी दोस्त और साथी खिलाड़ी शादी की शुमकामनाएं दे रहे है।
साली को तोहफे में दीपक ने ये दिया
दीपक हुड्डा 7 जुलाई रात 12 बजे के बाद बरात लेकर हिसार,स्वीटी के घर पहुंचे। वहां पर उनकी साली ने रिबन कटाई में 5 लाख शगुन की मांग की। दीपक ने साली को रिबन कटाई में आई फोन 13 प्रो मैक्स गिफ्ट किया। इसके बाद दीपक ने रिबन काटा और स्वीटी के घर में एंट्री ली।
A post shared by Saweety Boora स्वीटी बूरा (@saweetyboora)
यहां हुई थी दीपक-स्वीटी की मुलाकात
दीपक और स्वीटी की मुलाकात 2015 में रोहतक में आयोजित एक कार्यक्रम में हुई थी। पहले दोनों अच्छे दोस्त थे। फिर दोनों में प्यार हो गया। दीपक और स्वीटी ने एक-दूसरे को काफी लंबे समय तक डेट किया। इसके बाद दोनों ने एक-दूसरे के साथ शादी करने का फैसला लिया।
A post shared by Saweety Boora स्वीटी बूरा (@saweetyboora)
शादी करने में आई कई मुश्किलें
जानकारी के मुताबिक स्वीटी और दीपक जब 2015 में मिले थे। उस वक्त उन्होंने ये तय कर लिया था की वे एक दूसरे के साथ जिंदगी काटेंगे। उस समय दीपक पॉपुलर नहीं थे, जबकि स्वीटी काफी मशहूर थी। इस वजह से स्वीटी के घर वाले पहले इस शादी के लिए तैयार नहीं थे। हालांकि बाद में वो मान गए थे। स्वीटी ने बताया कि उन्होंने ये सब के बाद भी इ्सलिए इतना लेट शादी की क्योंकि वे दोनों प्लेयर है और ऐसे में उनका गेम प्रभावित न हो।
A post shared by Saweety Boora स्वीटी बूरा (@saweetyboora)
शादी के बाद भी नहीं छोड़ेंगे खेल
बताया जाता है कि स्वीटी और दीपक शादी के बाद भी अपने खेल को जारी रखेंगे। वे अपनी गेम को किसी भी तरीके से प्रभावित नहीं होने देंगे।
A post shared by Saweety Boora स्वीटी बूरा (@saweetyboora)
दीपक इस अवार्ड से हो चुके है सम्मानित
जानकारी के मुताबिक दीपक, रोहतक (Rohtak)के रहने वाले है। वे भारतीय पेशेवर कबड्डी खिलाड़ी है। प्रो कबड्डी लीग (Pro Kabaddi League) में जयपुर पिंक पैंथर्स के कैप्टन है। वर्तमान में भारतीय कबड्डी टीम के कैप्टन है। उन्हें अर्जुन अवार्ड से भी सम्मानित किया जा चुका है।