भोपाल. टीम इंडिया वर्ल्डकप (T20 World cup) में जीत के लिए तरस रही है। दोनों मैच में टीम सिर्फ दो विकेट निकाल सकी। टीम इंडिया की हार पर यॉर्कर किंग बुमराह (Bumrah) ने सफाई दी है। उन्होंने कहा कि खिलाड़ी के तौर पर आपको कई बार ब्रेक की जरूरत होती है। आप फैमली को मिस करते हैं, बीते छह महीने से आप लगातार खेल रहे हो। इसलिए ये कहीं न कहीं दिमाग पर असर डालता है, लेकिन जब आप ग्राउंड पर खेल रहे होते हैं तो इस बारे में नहीं याद रखते हैं। आपका कई सारी चीजों पर कंट्रोल नहीं रहता है।
बायो बबल में थकी टीम इंडिया
बुमराह ने कहा कि BCCI ने इस दिशा में हरसंभव कोशिश की। लेकिन जब आप परिवार से अलग बायो-बबल में काफी वक्त बिताते हो तो यह बातें कई बार दिमाग में आ ही जाती हैं। बबल में लगातार बने रहने से मानसिक रूप से भी खिलाड़ी थक जाता है। बुमराह ने कहा कि थकान का असर जरूर पड़ता है लेकिन हम इसे हार का बहाना नहीं बना सकते। हमने कंडीशंस और शेड्यूल के साथ तालमेल बैठाने की कोशिश की।
खिलाड़ी रिस्क लेने को मजबूर- बुमराह
न्यूजीलैंड के खिलाफ एक समय भारतीय टीम 48 रन पर ही अपने चार प्रमुख खिलाड़ियों के विकेट गंवाकर मैदान में संघर्ष कर रही थी। इस पर बुमराह का कहना है कि खिलाड़ी तेज गति से रन बनाना चाहते थे, क्योंकि दूसरी पारी के दौरान ओस की वजह से छोटे टारेगट का बचाव करना काफी मुश्किल साबित हो रहा है। इसलिए बल्लेबाज ये रिस्क लेने पर मजबूर हो रहे थे।