मौत से पहले शेन वॉर्न को मसाज देने महिलाएं आई थीं! CCTV फुटेज से खुलासा

author-image
Atul Tiwari
एडिट
New Update
मौत से पहले शेन वॉर्न को मसाज देने महिलाएं आई थीं! CCTV फुटेज से खुलासा

बैंकॉक. ऑस्ट्रेलिया के दिग्गज स्पिनर शेन वॉर्न का 4 मार्च को निधन हो गया। अब मामले में नई बात सामने आ रही है। 7 मार्च को आई पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट के मुताबिक, वॉर्न की मौत प्राकृतिक कारणों (Natural Death) से हुई। अब एक नई सीसीटीवी फुटेज सामने आई है, जिससे पता चला है कि 4 मार्च को ही शेन वॉर्न और उनके दोस्तों को मसाज देने के लिए 4 थाई महिलाएं आई थीं, लेकिन तब तक वॉर्न के निधन की बात सामने आई और उन्हें वापस लौटना पड़ा। 



ब्रिटिश टेबलॉयड डेली मेल की रिपोर्ट के मुताबिक, जो CCTV फुटेज सामने आई है, वह उसी रिजॉर्ट की है, जहां वॉर्न रुके हुए थे। जानकारी के मुताबिक, एक महिला को वॉर्न को फुट-मसाज देने के लिए जाना था, लेकिन जब उसने दरवाजा खटखटाया तो किसी ने नहीं खोला। फुटेज में चार महिलाओं को देखा जा सकता है, जो रिजॉर्ट से वापस लौट रही हैं। 



महिलाओं ने अपनी बॉस को मैसेज भेजा था: घटना वॉर्न का शव मिलने से कुछ मिनट पहले की है। चारों महिलाओं का कहना है कि उन्हें 5 बजे का अपॉइंटमेंट मिला था। शेन वॉर्न और उनके दोस्तों ने उन्हें मसाज, फुटमसाज और नेल ट्रीटमेंट के लिए बुलाया था। दरवाजे पर कोई जवाब नहीं मिलने पर एक महिला ने अपनी बॉस को मैसेज भेजा और बताया कि वॉर्न दरवाजा नहीं खोल रहे। 



Women



रिपोर्ट के मुताबिक, चार में से दो महिलाएं वॉर्न के कमरे तक गई थीं। पुलिस का मानना है कि इन्हीं दो महिलाओं ने वॉर्न को आखिरी बार जिंदा देखा था। वॉर्न को लेकर पुलिस ने जो बयान दिया है, उसमें उन्होंने कहा है कि उनका निधन शाम सवा पांच बजे के आसपास हुआ था। 



छुट्टियां मनाने गए थे वॉर्न: पुलिस ने बताया कि वॉर्न का निधन 4 मार्च (शुक्रवार) को थाईलैंड के सामुजान विला में हार्ट अटैक की वजह से हुआ था। वहां पर वे अपने दोस्तों के साथ छुट्टियां मनाने गए थे। वॉर्न के कमरे से कोई ऐसी चीज नहीं मिली, जिससे उनके मौत में गड़बड़ी का शक हो। पुलिस का कहना है कि वॉर्न ने महिलाओं को मसाज देने के लिए जरूर बुलाया था, लेकिन उन महिलाओं का वॉर्न की मौत से कोई लेना-देना नहीं है। पुलिस ने पहले यह भी बताया था कि वॉर्न के कमरे में खून के धब्बे मिले थे, जो सीपीआर देने की वजह से आए थे। 



वॉर्न द ग्रेट: ऑस्ट्रेलिया के 52 साल के वॉर्न दुनिया के महानतम स्पिनरों में शुमार हैं। टेस्ट में श्रीलंका के मुथैया मुरलीधरन (800 विकेट) के बाद सबसे ज्यादा विकेट लेने का रिकॉर्ड है। वॉर्न ने टेस्ट में 708 विकेट लिए थे। वनडे और टेस्ट मिलाकर वॉर्न के नाम 1001 विकेट हैं।


क्रिकेट Cricket Australia ऑस्ट्रेलिया women महिलाएं मसाज Shane Warne शेन वॉर्न Thailand Massage Spinner थाईलैंड स्पिनर