कैमरून:फुटबॉल मैच के वक्त स्टेडियम के बाहर मची भगदड़ में 6 की मौत,बच्चों को कुचला

author-image
एडिट
New Update
कैमरून:फुटबॉल मैच के वक्त स्टेडियम के बाहर मची भगदड़ में 6 की मौत,बच्चों को कुचला

कैमरून की राजधानी याओंडे में अफ्रीका कप ऑफ नेशंस फुटबॉल टूर्नामेंट के एक मैच के दौरान स्टेडियम के बाहर मची भगदड़ में 6 लोगों की मौत हो गई। इस घटना में 40 से ज्यादा लोग घायल भी हुए हैं। यह घटना सोमवार को हुई। इस घटना के बाद महाद्वीप के सबसे बड़े खेल आयोजन की मेजबानी के लिए मध्य अफ्रीकी देश की क्षमता पर सवाल खड़े होने लगे हैं।





एंट्री गेट पर हुआ हादसा: 24 जनवरी को अंतिम -16 राउंड के मुकाबला कैमरून और कोमोरोस के बीच था। इस मुकाबले को देखने के लिए लोगों की भीड़ लग गई। इसी दौरान एंट्री गेट पर भगदड़ मच गई। कॉन्फेडेरेशन ऑफ अफ्रीकन फुटबॉल ने इस घटना की जांच करने के आदेश दे दिए हैं।





— Ghana v Naija (@StarBwoy__23) January 24, 2022





क्यों मची भगदड़: ओलेंबे स्टेडियम की कुल क्षमता 60 हजार दर्शकों की है। कोरोना की वजह से सिर्फ 80 प्रतिशत लोगों की एंट्री की इजाजत थी। चश्मदीदों का दावा है कि 50 हजार से ज्यादा लोग मैच देखने के लिए पहुंच गए। इसी दौरान भगदड़ मच गई। ऐसे में कई लोगों ने अपनी जान बचाने के चक्कर में बच्चों को कुचल दिया। 40 घायलों में बच्चे भी शामिल है।



अफ्रीका कप ऑफ नेशन्स याओंडे भगदड़ फुटबॉल स्टेडियम कैमरून बड़ा हादसा फुटबॉल मैच stadium chaos Stampede 6 Killed African Cup Of Nations Cameroon football match