DELHI.भारतीय क्रिकेट टीम (Indian Cricket Team) को जिम्बाब्वे (Zimbabwe)के खिलाफ इस महीने तीन मैचों की वनडे सीरीज खेलनी है। वनडे सीरीज के ये मैच 18 अगस्त से शुरु होंगे। टीम इंडिया जल्द ही रवाना होगी। जिम्बाब्वे सीरीज के लिए भारतीय क्रिकेट टीम के प्लेयर्स का अनाउंसमेंट हो गया है। इसके साथ ही टीम में एक बड़ा बदलाव हुआ है और इस बदलाव से फैंस नाराज है।
क्या है बदलाव
दरअसल सीनियर प्लेयर्स की गैर-मौजूदगी में पहले शिखर धवन (Shikhar Dhawan) को भारतीय टीम का कैप्टन बनाया गया था। लेकिन 11 अगस्त (गुरुवार) को बीसीसीआई ने धवन के फैंस को बड़ा झटका दिया है। बीसीसीआई (BCCI) ने घोषणा की है कि केएल राहुल (KL Rahul)अब बिल्कुल स्वस्थ हैं। इस वजह से अब उन्हें की टीम की कप्तानी सौंपी जाएगी।
धोखा दे रही है राहुल की फिटनेस
जब से आईपीएल हुआ है तब से केएल राहुल का स्वास्थ ठीक नहीं चल रहा है। पहले उन्हें साउथ अफ्रीका के खिलाफ होने वाली घरेलू सीरीज का कैप्टन (Captain)बनाया गया था। मैच होने से पहले उनकी तबियत ज्यादा खराब हो गई, जिस वजह से वो इस मैच का हिस्सा नहीं बन सकें। इसके बाद इंग्लैंड के साथ खेले जाने वाले मैच के समय राहुल ठीक हो गए। लेकिन फिर वो कोरोना संक्रमित (corona infected) हो गए। अब वो पूरी तरह से फिट हो गए है।
धवन से कप्तानी छीनना फैंस को नहीं आया पसंद
धवन भारतीय टीम के सीनियर खिलाड़ी हैं। उन्होंने पहले भी भारतीय टीम की कप्तानी की है। लेकिन इस तरह राहुल जो कि नियमित रूप से भारतीय टीम के उप-कप्तान हैं। ठीक होकर उनके वापस आते ही शिखर से कप्तानी छीन लेना फैंस को पसंद नहीं आ रहा है।
ये होगी टीम
- टीम इंडिया- केएल राहुल (कैप्टन),शिखर धवन,ऋतुराज गायकवाड़, संजू सैमसन,शुभमन गिल, दीपक हुड्डा, राहुल त्रिपाठी, आवेश खान,ईशान किशन,वाशिंगटन सुंदर,अक्षर पटेल,प्रसिध कृष्णा, मोहम्मद सिराज,दीपक चाहर,शार्दुल ठाकुर और कुलदीप यादव।
इस-इस दिन होगा मैच
- पहला वनडे- 18 अगस्त