सेंचुरियन (centurion) में खेले जा रहे पहले टेस्ट में साउथ अफ्रीका (South Africa) की टीम पहली पारी में 197 रनों पर सिमट गई है। भारत (India) ने इस मैच में टॉस जीतकर बल्लेबाजी का फैसला लिया था। टीम इंडिया ने पहले दिन तीन विकेट के नुकसान पर 272 रन बना लिए थे। लेकिन तीसरे दिन टीम सिर्फ 327 रन पर ऑलआउट हुई, भारत की ओर से केएल राहुल ने 123 रन बनाए। भारत को 56.6 ओवर में आठवीं सफलता मिली। शार्दुल ठाकुर ने मार्को जैनसन को एलबीडब्ल्यू आउट किया। ठाकुर 42 गेंदों में 3 चौकों के साथ 19 रन बनाकर पवेलियन लौटे। नए बल्लेबाज केशव महाराज आए हैं।
भारत का स्कोर 50 के पार
टेस्ट मैच के चौथे दिन तीन विकेट के नुकसान पर भारत ने 50 रन बना लिए है। लोकेश राहुल (23), मयंक अग्रवाल (4) और शार्दुल ठाकुर (10) पवेलियन लौट चुके हैं। चेतेश्वर पुजारा और विराट कोहली (Virat Kohli) क्रीज पर खेल रहे हैं।
अफ्रीका की पहली पारी
ट्री ब्रेक (tea time) के बाद दक्षिण अफ्रीका की पहली पारी 197 रन पर सिमट गई है। इस तरह को भारत को पहली पारी में 130 रन लीड मिली है। मोहम्मद शमी (mohammed shami) ने टेस्ट क्रिकेट में अपने 200 विकेट पूरे किए। साउथ अफ्रीका के लिए तेम्बा बवूमा ने सबसे ज्यादा 52 रन बनाए। उन्होंने 103 गेंदों का सामना करने के बाद 10 चौके लगाए और 52 रन की पारी खेली। उनके अलावा क्विंटन डिकॉक ने 34, कगिसो रबाडा ने 25, मार्को जेनसन ने 19 और कीगन पीटरसन ने 15 रन का योदगान दिया। भारत की ओर से मोहम्मद शमी ने सर्वाधिक 5, शार्दुल ठाकुर (Shardul Thakur) और जसप्रीत बुमराह ने दो-दो जबकि मोहम्मद सिराज (Mohammad Siraj) ने एक विकेट चटकाए। इससे पहले, भारत ने पहले दिन के स्कोर 272/3 से आगे खेलना शुरू किया और उसकी पूरी टीम 327 रन पर ऑल आउट हो गई।
भारतीय पारी 327 रन पर सिमटी
भारत की पहली पारी दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ पहले क्रिकेट टेस्ट के तीसरे दिन 28 दिसंबर को लंच से पहले 327 रन पर सिमट गई। भारत ने तीसरे दिन सुबह के सत्र में 55 रन जोड़कर सात विकेट गंवाए। टीम तीन विकेट पर 272 रन से आगे खेलने उतरी थी। भारत की ओर से सलामी बल्लेबाजों लोकेश राहुल (KL Rahul) और मयंक अग्रवाल (Maynak Agarwal) ने क्रमश: 123 और 60 रन बनाए। अजिंक्य रहाणे ने 48 जबकि कप्तान विराट कोहली (Virat Kohli) ने 35 रन का योगदान दिया। दक्षिण अफ्रीका की ओर से लुंगी एनगिडी (Lungi Ngidi) ने 71 रन देकर छह जबकि कागिसो रबाडा (Kagiso Rabada) ने 72 रन देकर तीन विकेट चटकाए।
पहले दिन भारत ने टॉस जीतकर चुनी बल्लेबाजी
पहले बल्लेबाजी करते हुए 3 विकेट के नुकसान पर 272 रन बनाए थे। केएल राहुल (KL Rahul) 122 रन पर नाबाद है, जबकि अजिंक्य रहाणे 40 रन बनाकर खेल रहे हैं। लेकिन इस बीच बारिश ने टीम का खेल बिगाड़ दिया। सुबह से ही बारिश हो रही थी। अब मैच में सिर्फ तीन दिन का खेल बचा है। ऐसे में टीम इंडिया की जीत की संभावनाओं को झटका लगा है। टीम कभी भी साउथ अफ्रीका में (IND vs SA) में टेस्ट सीरीज नहीं जीत सकी है। मैच के तीसरे दिन यानी मंगलवार को मौसम साफ रहेगा। बारिश की कोई संभावना नहीं है। लेकिन चौथे और पांचवें दोनों दिन बारिश की आशंका है।
ऋषभ पंत ने तोड़ा धोनी का रिकॉर्ड
विकेटकीपर ऋषभ पंत (Rishabh Pant) ने पूर्व कप्तान धोनी का रिकॉर्ड तोड़ दिया है। पंत टेस्ट क्रिकेट में सबसे तेजी से 100 शिकार करने वाले भारतीय विकेटकीपर (wicketkeeper) बन गए हैं। उन्होंने यह उपलब्धि साउथ अफ्रीका के खिलाफ सेंचुरियन में खेले जा रहे बॉक्सिंग डे टेस्ट मैच के तीसरे दिन हासिल की। पंत ने तेंबा बावुमा को कैच कर यह रिकॉर्ड बनाया। उन्होंने अपने 26वें टेस्ट (50वीं पारी) में यह मुकाम हासिल कर लिया। पंत ने धोनी को काफी पीछे छोड़ दिया जिन्होंने 36 टेस्ट में 100 शिकार पूरे किए थे। साउथ अफ्रीका के विकेटकीपर क्विंटन डि कॉक इस लिस्ट में सबसे आगे हैं जिन्होंने सिर्फ 22 मैचों में सेंचुरी पूरी की।
मोहम्मद शमी ने टेस्ट 200 विकेट पूरे
मोहम्मद शमी ने टेस्ट क्रिकेट में अपने 200 विकेट पूरे कर लिए। भारत के लिए 200 टेस्ट विकेट लेने वाले शमी 11वें खिलाड़ी हैं। बतौर तेज गेंदबाज कुल 5वें खिलाड़ी बने। शमी ने ये रिकॉर्ड अपने 55वें टेस्ट मैच में हासिल किया। शमी ने पहली पारी में 5 विकेट लिए थे। इसके साथ ही वह टीम इंडिया के लिए सबसे तेज 200 टेस्ट विकेट लेने वाले कपिल देव (50 टेस्ट) और जवागल श्रीनाथ (54 टेस्ट) के बाद तीसरे फास्ट बॉलर भी बन गए हैं।
टीम इस प्रकार हैं
टीम इंडिया की प्लेइंग 11-केएल राहुल (उप कप्तान), मयंक अग्रवाल, चेतेश्वर पुजारा, विराट कोहली (कप्तान), अजिंक्य रहाणे, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), रविचंद्रन अश्विन, शार्दुल ठाकुर, मोहम्मद शमी, जसप्रीत बुमराह और मोहम्मद सिराज।
दक्षिण अफ्रीका की प्लेइंग 11- डीन एल्गर (कप्तान), एडेन मार्करम, कीगन पीटरसन, रासी वैन डर डूसेन, तेम्बा बावुमा (उप कप्तान), क्विंटन डि कॉक (विकेटकीपर), वियान मुल्डर, मार्को जेन्सन, केशव महाराज, कगिसो रबाडा और लुंगी एनगिडी।
द-सूत्र ऐप डाउनलोड करें :
द-सूत्र को फॉलो और लाइक करें:
">Facebook | Twitter | Instagram | Youtube