छत्तीसगढ़ को पहली बार इंटरनेशनल चेस चैंपियनशिप की मेजबानी, 15 देशों के 500 खिलाड़ियों रायपुर आएंगे

author-image
The Sootr CG
एडिट
New Update
छत्तीसगढ़ को पहली बार इंटरनेशनल चेस चैंपियनशिप की मेजबानी, 15 देशों के 500 खिलाड़ियों रायपुर आएंगे

RAIPUR. छत्तीसगढ़ में शतरंज का रोमांच दिखेगा। दरअसल, छत्तीसगढ़ की मेजबानी में पहली बार इंटरनेशनल शतरंज चैंपियनशिप होने जा रही है। 18 से 28 सितंबर तक रायपुर में होने वाले इस टूर्नामेंट में 15 देशों के करीब 500 खिलाड़ी हिस्सा लेंगे। ओलंपिक महासंघ के संरक्षण में होने जा रही इस चीफ मिनिस्टर ट्रॉफी में विजेता खिलाड़ियों के लिए 35 लाख रुपए की प्राइज मनी रखी गई है। अखिल भारतीय शतरंज महासंघ, खेल और युवा कल्याण विभाग छत्तीसगढ़ ओलंपिक एसोसिएशन के मार्गदर्शन में 28 सितंबर तक रायपुर में टूर्नामेंट होना है।



प्लेयर्स को दो कैटेगरी में बांटा जाएगा



शतरंज संघ के मुख्य संरक्षक गुरुचरण होरा ने बताया कि यह प्रदेश में अब तक हुए चेस टूर्नामेंट में से सबसे ज्यादा प्राइज मनी वाला टूर्नामेंट है। इसमें खिलाड़ियों को दो कैटेगरी मास्टर्स और चैलेंजर्स कैटेगरी में बांटकर मुकाबले कराए जाएंगे। इसके पहले 2002 में इंटरनेशनल सीएम ट्रॉफी रायपुर में कराया गया था। टूर्नामेंट में कुल 10 राउंड में मुकाबले कराए जाएंगे। यह टूर्नामेंट इससे पहले 2002 में आयोजित किया गया था।  



इनामी राशि 35 लाख



इस टूर्नामेंट में विजेता ट्राफी के अलावा 35 लाख रुपये पुरस्कार राशि रखी गई है। प्रतियोगिता दो कैटेगरी मास्टर्स और चैलेंजर्स के रूप में होगी। मास्टर्स कैटेगरी में 23 लाख रुपए और ट्रॉफी, चैलेंजर्स में ट्रॉफी के साथ 12 लाख रुपए दिए जाएंगे। भारत, रूस, यूक्रेन, जॉर्जिया, अमेरिका, कजाखस्तान, मंगोलिया, पोलैंड, वियतनाम, कोलंबिया, ईरान, श्रीलंका, बांग्लादेश, नेपाल समेत 15 देशों से भाग लेने वाले खिलाड़ियों की एंट्री हो चुकी है। टूर्नामेंट में रजिस्ट्रेशन की अंतिम तिथि 12 सितंबर है।



खिलाड़ियों की रेटिंग में होगा सुधार



इस इंटरनेशनल चैंपियनशिप में कई रेटेड खिलाड़ी भी दमखम दिखाएंगे, जिससे उनकी रेटिंग में भी सुधार आएगा। इसके अलावा उन्हें जीएम (ग्रैंडमास्टर) और आईएम टाइटल हासिल करने का मौका मिलेगा। अब तक 15 देशों ने टूर्नामेंट के लिए रजिस्ट्रेशन कराया है।


टूर्नामेंट में कितने देश आएंगे रायपुर में चेस चैंपियनशिप छत्तीसगढ़ में इंटरनेशनल चेस चैंपियनशिप how many countries will come in the tournament Chess Championship in Raipur International Chess Championship in Chhattisgarh
Advertisment