BIRMINGHAM. कॉमनवेल्थ गेम्स में भारत का बेहतरीन प्रदर्शन जारी है। छठे दिन (4 अगस्त) भारतीय पुरुष हॉकी टीम ने कनाडा को 8-0 से मात देकर सेमीफाइनल में जगह बना ली। हरमनप्रीत सिंह और आकाशदीप सिंह ने सबसे ज्यादा दो-दो गोल दागे। इसके अलावा अमित रोहिदास, ललित उपाध्याय, गुरजंत सिंह और मनदीप सिंह ने भारत के लिए एक-एक गोल किया। भारत की ये तीन मैचों में दूसरी जीत है। वह 7 पॉइंट्स के साथ पुल बी में नंबर-1 पर है।
वेटलिफ्टिंग में मेडल्स का आना जारी
वेटलिफ्टिंग के 109 किग्रा भार वर्ग में भारत के लवप्रीत सिंह ने कांस्य पदक जीत लिया है। स्नैच राउंड में उन्होंने 163 किग्रा वेट उठाया था। वहीं, क्लीन एंड जर्क के पहले प्रयास में उन्होंने 185 किग्रा वेट उठाया। इस तरह उन्होंने मुकाबले में कुल 355 किग्रा वेट उठाया। भारत को वेटलिफ्टिंग में 9वां मेडल मिला है। वहीं, कुल पदकों की संख्या 14 हो गई है।
भारत के मेडल विनर
- 5 गोल्ड- मीराबाई चानू, जेरेमी लालरिनुंगा, अंचिता शेउली, महिला लॉन बॉल टीम, टेबल टेनिस पुरुष टीम
भारत के दो मेडल और पक्के
बॉक्सिंग में नीतू सिंह सेमीफाइनल में पहुंच चुकी हैं। इसके साथ ही उन्होंने कम से कम ब्रॉन्ज मेडल पक्का कर लिया है। जूडो के 78 किलोग्राम भार वर्ग में भारत की तूलिका मान ने फाइनल में जगह बना ली है।
भारतीय महिला हॉकी टीम का जलवा बरकरार
भारतीय महिला हॉकी टीम सेमीफाइनल में पहुंच गई है। उसने अपने चौथे ग्रुप मैच में कनाडा को 3-2 से हराया। इस हार के बाद कनाडा की टीम का सेमीफाइनल में पहुंचने का सपना टूट गया। भारतीय टीम पांचवीं बार कॉमनवेल्थ गेम्स के सेमीफाइनल में पहुंची। उसने पिछली बार 2018 (गोल्ड कोस्ट) में भी अंतिम-4 में जगह बनाई थी, लेकिन तब ब्रॉन्ज मेडल से चूक गई थी।