दो युवा कप्तानों के बीच टक्कर, एक्शन में हैं पंजाब और राजस्थान के ये खिलाड़ी

author-image
Pratibha Rana
एडिट
New Update

दो युवा कप्तानों के बीच टक्कर, एक्शन में हैं पंजाब और राजस्थान के ये खिलाड़ी

Mumbai. मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में खेले जा रहे IPL 2022 के 52वें मैच में पंजाब किंग्स के कप्तान मयंक अग्रवाल ने राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ टॉस जीता। इसी क्रम में पंजाब किंग्स ने बैटिंग करने का फैसला लिया। पंजाब किंग्स ने अपनी प्लेइंग-11 में किसी तरह का कोई चेन्ज नहीं किया है। वहीं राजस्थान रॉयल्स ने करुण नायर की जगह यशस्वी जायसवाल को मौका दिया है। 



PBKS और RR के ये खिलाड़ी खेल रहे



राजस्थान रॉयल्स में जोस बटलर, देवदत्त पडिक्कल, संजू सैमसन, शिमरोन हेटमायर, यशस्वी जायसवाल, रियान पराग, आर अश्विन, ट्रेंट बोल्ट, प्रसिद्ध कृष्णा, युजवेंद्र चहल, कुलदीप सेन खेल रहे हैं। दूसरी तरफ पंजाब किंग्स में जॉनी बेयरस्टो, शिखर धवन, मयंक अग्रवाल, भानुका राजपक्षे, लियाम लिविंगस्टोन, जितेश शर्मा, ऋषि धवन, कगिसो रबाडा, राहुल चाहर, अर्शदीप सिंह, संदीप शर्मा खेल रहे हैं। 



पंजाब ने की जबरदस्त वापसी 



पंजाब किंग्स ने चेन्नई सुपर किंग्स को हराकर आईपीएल के प्लेऑफ से बाहर कर दिया है। इसके अलावा पंजाब किंग्स ने टेबल टॉपर गुजरात के खिलाफ धमाकेदार जीत दर्ज की थी। पंजाब ने 16 ओवर में ही मैच जीत लिया था।


R Ashwin Chennai Super Kings चेन्नई सुपर किंग्स शिमरोन हेटमायर मयंक अग्रवाल वानखेड़े स्टेडियम Riyan Parag Shimron Hetmyer Devdutt Padikkal Mayank Agarwal Wankhede Stadium मुंबई पंजाब किंग्स yashasvi jaiswal Punjab Kings राजस्थान रॉयल्स Sanju Samson Rajasthan Royals Mumbai