नई दिल्ली. टोक्यो ओलंपिक में जेवेलिन थ्रो (भाला फेंक) में नीरज चोपड़ा ने गोल्ड जीतते ही इतिहास रच दिया। भारत के 120 साल के ओलंपिक इतिहास में ट्रैक एंड फील्ड यानी एथलेटिक्स से पहला स्वर्ण पदक आया। नीरज के जीतते ही पूरे देश से उन्हें इनाम देने का ऐलान किया गया। अब तक उन्हें 13 करोड़ 75 लाख कैश इनाम देने की घोषणा हो गई है। हरियाणा सरकार उन्हें क्लास वन जॉब भी देगी।
नीरज की जीत पर पूरे देश को फख्र, हस्तियों ने फोन पर बात की
नीरज की जीत के साथ पूरा देश जश्न मना रहा है। राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद से लेकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने उन्हें ऐतिहासिक जीत पर बधाई दी। प्रधानमंत्री ने उनसे खुद फोन पर बातचीत की। गृह मंत्री अमित शाह, सेना प्रमुख और राहुल गांधी से सोनिया गांधी तक ने भी उन्हें बधाई दी है।
BCCI: 1 करोड़ देगा
भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) ने भी नीरज को 1 करोड़ देने का ऐलान किया है। BCCI ने सिल्वर मेडलिस्ट मीराबाई चानू और रवि दहिया को 50 लाख और ब्रॉन्ज मेडलिस्ट पीवी सिंद्धू, लवलीना बोरगोहेन और बजरंग पुनिया को 25-25 लाख रुपए नकद पुरस्कार देने की घोषणा की है। बोर्ड हॉकी पुरुष टीम को भी 1.25 करोड़ रुपए देगा।
पंजाब 2 करोड़, मणिपुर 1 करोड़ रुपए देगा
पंजाब के मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह ने भी भारतीय सेना में कार्यरत नीरज चोपड़ा को 2 करोड़ और मणिपुर सरकार ने 1 करोड़ रुपए देने की घोषणा की है।
बजरंग पर भी इनामों की बरसात
फ्री स्टाइल कुश्ती में पहलवान बजरंग पूनिया ने शनिवार को ब्रॉन्ज मेडल जीता। हरियाणा के बजरंग को राज्य के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने 2.5 करोड़ रुपए नकद के साथ सरकारी नौकरी और 50% रियायत पर जमीन देने की घोषणा की है। इसके साथ ही उन्हें रेलवे से 1 करोड़, BCCI और भारतीय ओलंपिक एसोसिएशन (IOA) से 25-25 लाख रुपए मिलेंगे।
भारतीय ओलिंपिक संघ भी देगा कैश प्राइज
IOA ने मेडल विजेताओं के लिए कैश प्राइज की घोषणा पहले से कर रखी है। IOA ने गोल्ड जीतने पर 75 लाख रुपए, सिल्वर जीतने पर 40 लाख और ब्रॉन्ज जीतने पर 25 लाख रुपए का इनाम देने की घोषणा की है।
प्रधानमंत्री 15 अगस्त को मेडल विनर्स से मिलेंगे
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी स्वतंत्रता दिवस पर जब अपना लगातार 8वां भाषण देंगे। इस दौरान वे लाल किले में भारतीय ओलंपिक दल भी विशेष अतिथि के रूप में मौजूद होगा। मोदी अपने आवास पर भी आमंत्रित कर उनसे बातचीत करेंगे। टोक्यो ओलंपिक में 120 से अधिक खिलाड़ियों सहित 228 लोगों का दल भारत का प्रतिनिधित्व कर रहा है।
भारत को टोक्यो से कितने मेडल मिले
टोक्यो में भारत को कुल 6 मेडल मिले हैं। नीरज चोपड़ा ने जेवेलिन में गोल्ड जीता। वेट लिफ्टिंग में मीराबाई चानू और कुश्ती में रवि दहिया सिल्वर लाए। बॉक्सिंग में लवलीना बोरहोगेन, कुश्ती में बजरंग पुनिया और पुरुष हॉकी टीम ने ब्रॉन्ज जीता।