क्रिकेट: अगले 10 सालों के 3 बड़े ICC इवेंट भारत में, पाक में होगी चैंपियंस ट्रॉफी

author-image
एडिट
New Update
क्रिकेट: अगले 10 सालों के 3 बड़े ICC इवेंट भारत में, पाक में होगी चैंपियंस ट्रॉफी

अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट काउंसिल (ICC) ने अगले 10 साल के लिए रोडमौप तैयार कर लिया है। उन्होंने सभी आईसीसी (International Cricket Council) टूर्नामेंट्स के लिए मेजबान की घोषणा कर दी है। भारत अगले 10 साल (2022 से 2031) में 10 आईसीसी टूर्नामेंट्स में से सबसे ज्यादा चार टूर्नामेंट्स की मेजबानी करेगा। वहीं, पाकिस्तान को भी एक टूर्नामेंट की मेजबानी करने का मौका मिला। पाक में 2025 चैंपियंस ट्रॉफी का आयोजन होगा।

इन देशों को मिली आईसीसी टूर्नामेंट्स की मेजबानी

2022 टी-20 विश्व कप: ऑस्ट्रेलिया (Australia)

2023 वनडे विश्व कप: भारत

2024 टी-20 विश्व कप: USA और वेस्टइंडीज

2025 चैंपियंस ट्रॉफी: पाकिस्तान

2026 टी-20 विश्व कप: भारत और श्रीलंका

2027 वनडे विश्व कप: साउथ अफ्रीका  (South Africa), जिम्बाब्वे और नामीबिया

2028 टी-20 विश्व कप: ऑस्ट्रेलिया और न्यूजीलैंड

2029 चैंपियंस ट्रॉफी: भारत

2030 टी-20 विश्व कप: इंग्लैंड, आयरलैंड और स्कॉटलैंड

2031 वनडे विश्व कप: भारत और बांग्लादेश

अगला टी-20 वर्ल्ड कप ऑस्ट्रेलिया में

2021 का टी-20 वर्ल्ड कप भारत में ही होना था लेकिन कोरोना के कारण इसे यूएई में कराया गया। इस बार टी-20 वर्ल्ड कप का खिताब ऑस्ट्रेलिया की टीम जीतने में सफल रही है। इसके बाद 2022 में टी-20 वर्ल्ड कप में ऑस्ट्रेलिया में होने वाला है। क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने टूर्नामेंट के आयोजन के लिए सात वेन्यू का ऐलान भी किया है।

ऑस्ट्रेलिया में होने वाला टी-20 वर्ल्ड कप का फाइनल 14 नवंबर को मेलबर्न में होना है। क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने टी-20 वर्ल्ड कप 2022 के शेड्यूल की भी घोषणा की है। क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया के द्वारा जारी शेड्यूल में टी-20 वर्ल्ड कप का आगाज 16 अक्टूबर से होगा और आखिरी मैच यानि फाइनल 13 नवंबर को खेला जाएगा। टूर्नामेंट में 45 मैच खेले जाएंगे। एडीलेड, ब्रिस्बेन, जीलांग, होबार्ट, मेलबर्न, पर्थ और सिडनी में ये मैच खेले जाने का ऐलान किया गया है।

पाकिस्तान को लंबे समय बाद बड़ा मौका

पाकिस्तान क्रिकेट इतिहास में पहली बार किसी आईसीसी मेजर टूर्नामेंट की अकेले मेजबानी करेगा। इससे पहले इस देश ने 1987 और 1996 में वनडे विश्व कप की मेजबानी की है, लेकिन तब यह अकेले नहीं था। पाकिस्तान को 2025 के ICC चैंपियंस ट्रॉफी की मेजबानी सौंपी गई है। 1987 विश्व कप का मेजबान भारत और पाकिस्तान संयुक्त रूप से था। वहीं, 1996 में भारत, पाकिस्तान और श्रीलंका संयुक्त रूप से मेजबान रहा था। 2025 चैंपियंस ट्रॉफी टूर्नामेंट का पहली बार पाकिस्तान अकेले मेजबानी करेगा। पाकिस्तान में करीब 25 सालों के लंबे इंतजार के बाद कोई ICC टूर्नामेंट खेला जाएगा। आखिरी बार साल 1996 के वनडे वर्ल्ड कप के कुछ मुकाबले में पाकिस्तान में खेले गए थे।

International Cricket Council South Africa Australia England Zimbabwe Namibia Ireland Scotland champions trophy