राहुल द्रविड़ (Rahul Dravid) को भारतीय पुरुष टीम का मुख्य कोच (Coach) नियुक्त कर दिया गया है। सुलक्षणा नायक और आरपी सिंह (Sulakshana Nayak and RP Singh) वाली क्रिकेट सलाहकार समिति ने अपनी सहमति से द्रविड़ को मुख्य कोच चुना है। बीसीसीआई ने अपनी वेबसाईट पर इसका ऐलान किया है। राहुल द्रविड़ इस महीने न्यूजीलैंड के खिलाफ होने वाली टी20 सीरीज के साथ अपना पदभार संभाल लेंगे।
अस्थायी कोच की भूमिका निभा चुके हैं- द्रविड़
बीसीसीआई (BCCI) ने कुछ दिनों पहले मुख्य कोच के पद को लेकर आवेदन मांगे थे। इसके बाद द्रविड़ ने आखिरी दिन अपना फॉर्म भरा था। अंतिम तिथि 26 अक्टूबर तय की गई थी। हालांकि द्रविड़ को कोच बनाने के कयास पहले से ही लगाए जा रहे थे। उन्होंने श्रीलंका दौरे पर भी टीम इंडिया के ले अस्थायी कोच की भूमिका निभाई थी। ऐसे में उनका कोच बनाया जाना तय माना जा रहा था।
गांगुली ने किया राहुल का स्वागत
बीसीसीआई के अध्यक्ष सौरव गांगुली (Sourav Ganguly) ने कहा कि बीसीसीआई ने राहुल द्रविड़ का भारत की सीनियर पुरुष टीम के मुख्य कोच के रूप में स्वागत करती है। राहुल का खेल करियर शानदार रहा है और वह इस खेल के महान खिलाड़ियों में से एक हैं।
उन्होंने विशिष्ट रूप से राष्ट्रीय क्रिकेट अकादमी (एनसीए) के प्रमुख के रूप में भारतीय क्रिकेट (Cricket) की सेवा की है। एनसीए में राहुल के प्रयासों ने कई युवा क्रिकेट प्रतिभाओं का पोषण किया है जिन्होंने अंतरराष्ट्रीय स्तर पर देश का प्रतिनिधित्व किया है। मुझे उम्मीद है कि उनका नया कार्यकाल भारतीय क्रिकेट को नई ऊंचाइयों पर ले जाएगा।
राहुल द्रविड़ की प्रक्रिया
द्रविड़ ने कहा है कि भारतीय क्रिकेट टीम के नए मुख्य कोच के रूप में नियुक्त होना एक काफी सम्मान की बात है और मैं वास्तव में इस भूमिका का इंतजार कर रहा हूं। श्री शास्त्री के नेतृत्व में टीम ने बहुत अच्छा प्रदर्शन किया है और मुझे उम्मीद है कि इसे आगे बढ़ाने के लिए मैं टीम के साथ काम करूंगा।
आगे द्रविड़ ने कहा कि NCA, U19 और भारत ए के सेटअप में अधिकांश लड़कों के साथ मिलकर काम करने के बाद मुझे पता है कि उनमें हर रोज सुधार करने का जुनून और इच्छा है। अगले दो वर्षों में कुछ प्रमुख मल्टी-टीम इवेंट हैं। मैं खिलाड़ियों और सपोर्टिंग स्टाफ के साथ मिलकर काम करने के लिए उत्सुक हूँ।