MUMBAI. भारतीय क्रिकेटर सुनील गावस्कर (Sunil Gavaskar) आज यानी 10 जुलाई को अपना 73वां बर्थडे मना रहे हैं। गावस्कर का जन्म 10 जुलाई 1949 को बॉम्बे (Mumbai) महाराष्ट्र में हुआ था। उन्होंने 1971 से 1987 तक इंडियन क्रिकेट टीम में अपनी भागीदारी दी और क्रिकेट के करिअर में कई रिकॉर्ड तोड़े। गावस्कर 10000 टेस्ट रन बनाने वाले पहले बैट्समैन भी थे। अब वह कमेंटरी करते नजर आते हैं।
जन्म के बाद हुई अदला बदली
सुनील गावस्कर (Sunil Gavaskar) का जब जन्म हुआ, तो हॉस्पिटल के स्टाफ की गलती के वजह से वह किसी और बच्चे से बदले गए थे। स्टाफ ने गावस्कर की मां को कोई और बच्चा दे दिया था, मां ने बर्थ मार्क से ये पहचान लिया था। थोड़ी देर बाद सुनील एक मछली वाले के पास मिले थे।
पैड पर लगी थी बॉल
गावस्कर (Sunil Gavaskar) ने अपनी ऑटोबायोग्राफी सनी डेज में बताया कि अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट (Internatiponal Cricket) में फर्स्ट बॉल होल्डर ने उनके पैरों पर फेंकी थी। उन्होंने उसे फ्लिक करने की कोशिश की लेकिन चूक हो गई और बॉल उनके पैड पर लग गई। पैड पर बॉल लगने पर फाइन लेग में चली गई और उन्होंने दो रन लिए। गावस्कर को लगा कि 2 रन लेग बाई के दिए जाएंगे, लेकिन अंपायर को लगा कि बल्ले से कनेक्शन हुआ है। गावस्कर ने लिखा कि इन 2 रनों ने मुझे अपने डेब्यू पर कॉन्फिडेंस दिया।
गावस्कर की उपलब्धियां
-मार्च 1971 में वेस्टइंडीज के खिलाफ डेब्यू किया था।
-सुनील गावस्कर (Sunil Gavaskar) को 1980 में पद्म भूषण और 1975 में अर्जुन अवार्ड से सम्मानित किया गया।
-2012 में कर्नल CK Naidu लाइफटाइम अचीवमेंट अवार्ड (Lifetime achievement award) मिला।
-वेस्टइंडीज के खिलाफ 13 टेस्ट शतक मारे, जो किसी भारतीय बैट्समैन द्वारा किसी एक टीम के खिलाफ सबसे ज्यादा शतक हैं।
एक्टिंग में भी हाथ आजमाया
गावस्कर (Sunil Gavaskar) क्रिकेटर होने के साथ एक एक्टर भी हैं। उनकी पहली फिल्म सावली प्रेमाची (मराठी फिल्म) थी। उन्होंने 1988 में नसीरुद्दीन शाह-स्टारर मालामल में एक कैमियो भी किया था।