/sootr/media/post_banners/59a882c90f6fb841750595e37f1c427ede0e28c9877cc72b5c4a0a0f043a0280.jpeg)
चोट के बाद वापसी की तैयारी में जुटे स्टार ऑलराउंडर हार्दिक पंड्या इन दिनों सोशल मीडिया पर धमाल मचाए हुए हैं। वे लगातार इंस्टाग्राम पर वीडियो और फोटोज शेयर करते हुए फैंस के बीच बने हुए हैं। इस बार उन्होंने अपनी नानी के साथ वाला एक वीडियो शेयर किया है।
नानी के साथ क्यूट डांस: हार्दिक पंड्या नानी के साथ साउथ इंडियन फिल्म 'पुष्पा: द राइज' के गाने श्रीवल्ली पर डांस करते दिख रहे हैं। पोस्ट में लिखा- 'हमारी अपनी पुष्पा नानी'। दोनों ने ही चश्मा पहन रखा है और फिल्म के हीरो अल्लू अर्जुन की स्टाइल में डांस करते दिख रहे हैं।
A post shared by Hardik Himanshu Pandya (@hardikpandya93)
चोट से परेशान हैं हार्दिक: हार्दिक पंड्या की दो साल पहले पीठ की सर्जरी हुई थी। पिछले साल यही चोट दोबारा उभर आई थी। इसके बाद हार्दिक पंड्या के प्रदर्शन में भी लगातार गिरावट देखने को मिली। चोट से ठीक होने के बाद हार्दिक ने बेहद ही कम गेंदबाजी की है। बल्लेबाजी में भी वे कमाल नहीं दिखा सके। टी20 वर्ल्ड कप में भी उनके प्रदर्शन की जमकर आलोचना हुई थी। हालांकि अब हार्दिक अगले आईपीएल सीजन में बतौर कप्तान खेलते दिखेंगे।