IPL 2022 पर संकट: कोरोना के चलते टल सकती मेगा नीलामी, अहमदाबाद पर भी फंसा पेंच

author-image
एडिट
New Update
IPL 2022 पर संकट: कोरोना के चलते टल सकती मेगा नीलामी, अहमदाबाद पर भी फंसा पेंच

इंडियन प्रीमियर लीग (Indian Premier League) पर कोरोना (Corona) के भढ़ते मामलों का असर पड़ने वाला है। रिपोर्ट के मुताबिक, आईपीएल (IPL) 2022 की मेगा ऑक्शन (Mega Auction) 10 दिनों के लिए टल सकती है। इससे पहले क्रिकेट वेबसाइट क्रिकबज (Cricket Website Cricbuzz) ने पुष्टि की थी कि मेगा ऑक्शन का आयोजन सात और आठ फरवरी को होगा। आपकी जानकारी के लिए बता दें कि भारतीय क्रिकेट बोर्ड ने अभी तक आईपीएल 2022 की नीलामी की तारीखों का एलान नहीं किया है। हालांकि, क्रिकबज ने अपनी रिपोर्ट में दावा किया था कि नीलामी का आयोजन सात और आठ फरवरी को बेंगलुरू में होगी।



नीलामी टलने का कारण यह : वहीं एक रिपोर्ट में यह भी दावा किया जा रहा है कि नीलामी टलने का कारण अहमदाबाद फ्रेंचाइजी (Ahmedabad Franchise) से विवाद है। दरअसल, अहमदाबाद फ्रेंचाइजी को अभी तक बीसीसीआई (BCCI) की तरफ से ज़रूरी कागज़ात नहीं मिले हैं। बोर्ड अहमदाबाद विवाद को लेकर गंभीर है।



ये है पूरा विवाद : रिपोर्ट के मुताबिक, अहमदाबाद की कंपनी पर कई सट्टेबाजों के साथ कारोबार करने के आरोप हैं। इसीलिए बोर्ड की तरफ से अहमदाबाद फ्रेंचाइजी को अभी तक टीम अधिग्रहण करने का पत्र नहीं मिला है। हालांकि, रिपोर्ट के मुताबिक फ्रेंचाइजी को मामले में क्लीन चिट मिल जाएगी।


BCCI IPL Corona Mega Auction Ahmedabad Franchise Cricket Website Cricbuzz Indian Premier League