IND vs NZ तीसरा T20: चाहर पर क्यों फिदा हुए हिटमैन रोहित और कर दिया सैल्यूट

author-image
एडिट
New Update
IND vs NZ तीसरा T20: चाहर पर क्यों फिदा हुए हिटमैन रोहित और कर दिया सैल्यूट

न्यूजीलैंड के खिलाफ टी20 सीरीज के आखिरी मुकाबले में भारत ने 73 रनों से शानदार जीत दर्ज करते हुए 3-0 से सीरीज अपने नाम की। इस मैच में दीपक चाहर ने अंतिम ओवर में एडम मिल्ने की जमकर पिटाई की। 20वें ओवर में ताबड़तोड़ बैटिंग करते हुए चहर ने 19 रन बटोरे। इस दौरान उन्होंने 2 चौके और एक छक्क जड़ा। इस दौरान उन्होंने एक ऐसा शॉट लगाया जिसे देखकर कप्तान भी दंग रह गए।

दीपक ने मारा गगनचुंबी छक्का

— BCCI (@BCCI) November 21, 2021

दीपक जब आखिरी ओवर में लंबे शॉट लगा रहे थे तब उन्होंने 95 मीटर का छक्का जड़ा, जिसे देख टीम के कप्तान रोहित शर्मा भी हैरान रह गए औऱ ड्रेसिंग रूम से चाहर को सैल्यूट करते दिखे। दीपक चाहर की इस धुआंधार पारी के दम पर ही भारतीय टीम 184 के स्कोर तक पहुंच पाई थी। 

श्रीलंका दौरे पर भी चाहर ने मचाई थी धूम

दीपक के इस कमाल के शॉट का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। उनकी इस पारी को देखकर सिर्फ क्रिकेट फैंस ही नहीं बल्कि टीम के साथी खिलाड़ी, हेड कोच और कप्तान रोहित शर्मा भी काफी प्रभावित हुए।हालांकि ये पहला मौका नहीं है जब चाहर ने अपने बल्ले से टीम के लिए शानदार प्रदर्शन किया हो। इस साल श्रीलंका दौरे पर उन्होंने तीसरे वनडे में मैच जिताऊ पारी खेलते हुए 82 गेंदों पर नाबाद 69 रन बनाए थे और भारत को 3 विकेट से जीत दिलाई थी।  

Deepak Chahar rohit sharma salute deepak hit six shot fabulous batting