DC vs RR: रोमांच और ड्रामे के बीच हारी दिल्ली, राजस्थान ने 15 रन से जीता मुकाबला

author-image
Shivasheesh Tiwari
एडिट
New Update
DC vs RR: रोमांच और ड्रामे के बीच हारी दिल्ली, राजस्थान ने 15 रन से जीता मुकाबला

New Delhi. जोस बटलर, देवदत्‍त पडिक्‍कल और कप्‍तान संजू सैमसन की दमदार बल्‍लेबाजी के बाद गेंदबाजों के कमाल की बदौलत राजस्थान रॉयल्‍स ने आईपीएल 2022 के 34वें मैच में दिल्‍ली को 15 रन से हरा दिया। टॉस हारकर पहले बल्‍लेबाजी करने उतरी राजस्‍थान ने जोस बटलर की 65 गेंदों पर 116 रन की पारी, देवदत्‍त पडिक्‍कल की 35 गेंदों में 54 रन की पारी और कप्‍तान संजू सैमसन की 19 गेंदों पर नाबाद 46 रन की पारी के दम पर निर्धारित ओवर में 2 विकेट पर 222 रन बनाए। राजस्‍थान की तूफानी बल्‍लेबाजी के आगे दिल्‍ली के सभी गेंदबाज बुरी तरह से फ्लॉप रहे। कुलदीप यादव काफी महंगे साबित हुए, जिन्‍होंने 3 ओवर में 40 रन दिए। खलील अहमद और मुस्‍तफिजुर रहमान को ही एक- एक सफलता मिली।





दिल्ली ने पहले विकेट के लिए 27 गेंदों में 43 रन जोड़े





आईपीएल 2022 का 34वां मुकाबला राजस्थान रॉयल्स ने 15 रन से जीत लिया है। संजू सैमसन की अगुआई में राजस्थान ने दिल्ली को हराकर सीजन की पांचवीं जीत हासिल की। मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में खेले गए मैच में राजस्थान ने 222 रन का सफलतापूर्वक बचाव किया और दिल्ली को 207 के स्कोर पर रोका। राजस्थान की टीम जीत के साथ ही 10 अंक और मजबूत रन रेट के साथ अंक तालिका में शीर्ष पर काबिज हो गई है। राजस्थान की तरफ से जोस बटलर ने सर्वाधिक 116 रन बनाए तो वहीं प्रसिद्ध कृष्णा ने तीन विकेट झटके। राजस्थान रॉयल्स के 223 रन के लक्ष्य का पीछा करने उतरी दिल्ली कैपिटल्स ने तेज शुरुआत की। डेविड वार्नर और पृथ्वी शॉ ने मिलकर पहले विकेट के लिए 27 गेंदों में 43 रन जोड़े। हालांकि वॉर्नर 14 गेंदों में 28 रन बनाकर हो गए। उन्हें प्रसिद्ध कृष्णा ने सैमसन के हाथों कैच कराया। सरफराज खान भी एक रन बनाकर जल्दी ही पवेलियन लौट गए। 





कप्तान ऋषभ पंत ने इसके बाद पृथ्वी शॉ के साथ मिलकर पारी को संभाला और तीसरे विकेट के लिए 51 रनों की साझेदारी की। लेकिन शॉ भी 37 रन बनाकर चलते बने। ऋषभ पंत भी अपने अर्धशतक से चूक गए और 24 गेंदों में 44 रन बनाकर आउट हुए। अक्षर पटेल भी कुछ नहीं कर पाए और एक रन बनाकर आउट हो गए। 





जोस बटलर ने 116 रन बनाए





दिल्ली की टीम 28 रन के अंदर तीन विकेट खोकर मुश्किल में दिख रही थी। लेकिन इसके बाद ललित यादव ने तेजी से रन बनाए और रोवमन पॉवेल के साथ मिलकर टीम को उम्मीदों को बरकरार रखा। दिल्ली को 18 गेंदों में 51 रन की दरकार थी और पॉवेल ने बोल्ट के ओवर में दो छक्के लगाकर 15 रन बनाए। इसके बाद प्रसिद्ध कृष्णा ने 19वें ओवर में ललित यादव को आउट करने के साथ ही मेडन फेंका। दिल्ली को इसके बाद आखिरी छह गेंदों पर 36 रन बनाने थे, जिसके बाद पॉवेल ने शुरू की तीन गेंदों पर तीन छक्के लगाकर मैच को रोमांचक बना दिया। लेकिन मकॉय आखिरी तीन गेंदों पर मैच बचाने में कामयाब रहे। इससे पहले मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी राजस्थान रॉयल्स ने 20 ओवर में दो विकेट खोकर 222 रन बनाए। यह इस सीजन का सबसे बड़ा स्कोर बन गया है। राजस्थान की तरफ से जोस बटलर ने 116 रन का अपना श्रेष्ठ स्कोर बनाया तो वहीं देवदत्त पडिक्कल ने 54 रन बनाए। जबकि कप्तान संजू सैमसन 19 गेंद में 46 रन बनाकर नाबाद रहे। दिल्ली की तरफ से खलील अहमद और मुस्तफिजुर रहमान ने एक-एक विकेट लिए। 





दोनों टीमें इस प्रकार थी





राजस्‍थान रॉयल्‍स प्‍लेइंग XI: जोस बटलर, देवदत्‍त पडिक्‍कल, संजू सैमसन, शिमरॉन हेटमायर, करुण नायर, रियान पराग, आर अश्विन, ट्रेंट बोल्‍ट, प्रसिद्ध कृष्‍णा, मैकॉय, युजवेंद्र चहल





दिल्‍ली कैपिटल्‍स प्‍लेइंग XI: पृथ्‍वी शॉ, डेविड वॉर्नर, ऋषभ पंत, रोवमैन पॉवेल, सरफराज खान, ललित यादव, अक्षर पटेल, शार्दुल ठाकुर, कुलदीप यादव, मुस्तफिजुर रहमान, खलील अहमद



 







 



IPL आईपीएल Delhi दिल्ली Sanju Samson Rajasthan Royals राजस्थान रॉयल्स captain कप्तान जोस बटलर Jos Buttler संजू सैमसन Devdutt Padikkal देवदत्‍त पडिक्‍कल