HARARE: केएल राहुल ने जीता फैंस का दिल,जानने के लिए पढ़े ये खबर

author-image
Pratibha Rana
एडिट
New Update
HARARE: केएल राहुल ने जीता फैंस का दिल,जानने के लिए पढ़े ये खबर

HARARE.भारतीय क्रिकेट टीम (Indian Cricket Team)और जिम्बाब्वे (Zimbabwe)के तीन मैचों की वनडे सीरीज का पहला मैच आज यानी 18 अगस्त को हरारे स्पोर्ट्स क्लब में खेला गया। टीम इंडिया ने(Indian Cricket Team) ने वनडे सीरीज के पहले मैच में जिम्बाब्वे (Zimbabwe) को 10 विकेट से हरा दिया। मैच शुरु होने से पहले के कुछ वीडियो सोशल मीडिया पर सामने आए है, जो जमकर वायरल हो रहे है। वायरल वीडियो में फैंस केएल राहुल की जमकर तारीफ कर रहे है। अब आप सोच रहे होंगे कि मैच शुरु होने से पहले ऐसा क्या हुआ कि उनकी तारीफ होने लगी,तो आइए आपको बताते है इसके पीछे की वजह......




— Bleh (@rishabh2209420) August 18, 2022



ईशान पर मधुमक्खी ने किया हमला



मैच शुरू होने से पहले टीम इंडिया राष्ट्रगान (India National Anthem)के लिए मैदान पर पहुंची। इस बीच विकेटकीपर प्लेयर ईशान किशन (Ishaan Kishan)पर मधुमक्खी (bee)ने हमला कर दिया। ईशान मधुमक्खी से खुद को बचाने की कोशिश करने लगे। उनका रिएक्शन इंटरनेट पर जमकर वायरल हो रहा है।




— ???????????????????????? (@AryanMane45) August 18, 2022



राहुल पर आया फैंस का दिल



केएल राहुल को जिम्बाब्वे (Zimbabwe)के खिलाफ खेली जा रही तीन मैचों की वनडे सीरीज में टीम इंडिया का कैप्टन बनाया गया है। मैच शुरू होने से पहले नेशनल एंथम हुआ। सभी प्लेयर्स इसमें शामिल थे। नेशनल एंथम शुरु होने से पहले राहुल च्युइंग गम चबा रहे थे। लेकिन,जैसे ही राष्ट्रगान शुरू हुआ,उन्होंने च्युइंग गम अपने मुंह से निकालकर नीचे फेंक दिया। ये सब पास लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गया। फैंस केएल राहुल ने राष्ट्रगान के प्रति सम्मान देखकर काफी खुश है और उनकी जमकर तारीफ कर रहे है। 



10 विकेट से जिम्बाब्वे को हराया



भारतीय क्रिकेट टीम (Indian Cricket Team) ने तीन मैचों की वनडे सीरीज के पहले मैच में जिम्बाब्वे (Zimbabwe) को 10 विकेट से हरा दिया। ये मैच हरारे स्पोर्ट्स क्लब में खेला गया था। 18 अगस्त (गुरुवार)को टॉस हारकर पहले बेटिंग करने उतरी जिम्बाब्वे की टीम ने 189 रन बनाए। इसके जवाब में टीम इंडिया ने धवन और गिल के बीच हुई शतकीय साझेदारी की बदौलत 10 विकेट से मैच में जीत हासिल कर ली। इस जीत के साथ  टीम इंडिया  ने सीरीज में 1-0 की बढ़त बना ली है।  6 साल बाद भारतीय क्रिकेट टीम (Indian Cricket Team) और जिम्बाब्वे आमने-सामने हुई। 


भारतीय क्रिकेट टीम indian cricket team KL Rahul केएल राहुल BCCI बीसीसीआई Delhi Sports शिखर धवन Zimbabwe जिम्बाब्वे रेजिस चकाबवा India National Anthem Ishaan Kishan bee इंडिया राष्ट्रगान विकेटकीपर प्लेयर ईशान किशन मधुमक्खी