अफगानिस्तान की हार के बाद स्टेडियम में पाक फैंस से भिड़े अफगान, दौड़ा-दौड़ाकर कुर्सियों से मारा

author-image
Atul Tiwari
एडिट
New Update
अफगानिस्तान की हार के बाद स्टेडियम में पाक फैंस से भिड़े अफगान, दौड़ा-दौड़ाकर कुर्सियों से मारा

DUBAI. एशिया कप में पाकिस्तान और अफगानिस्तान के बीच मैच के बाद जो हुआ, उसे देखकर कोई भी क्रिकेट फैन खुश नहीं होगा। इस मैच में पाकिस्तान ने अफगानिस्तान को एक विकेट से हराया और रोमांचक जीत दर्ज की। इसके बाद दोनों टीमों के फैंस स्टेडियम में ही भिड़ गए। घटना के वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे हैं। इस दौरान अफगानिस्तान के फैंस ने स्टेडियम की कुर्सियां निकाल लीं और पाकिस्तानी फैंस को दौड़ा-दौड़ा कर मारा। स्टेडियम के बाहर भी पाकिस्तानी फैंस के मारपीट हुई। शारजाह पुलिस से इस मामले में जांच की मांग की गई है। 




— Jiaur Rahman (@Jiaur119114444) September 8, 2022



पाक बैट्समैन ने अफगान बॉलर को मारने के लिए बल्ला ताना



मैच में दूसरी पारी का 19वां ओवर अफगानिस्तान के फरीद कर रहे थे। पाकिस्तान के आसिफ अली ने ओवर की चौथी गेंद पर छक्का लगाया, लेकिन अगली दृगेंद पर आउट हो गए। इसके बाद फरीद ने उन्हें मैदान से बाहर जाने का इशारा किया और कुछ शब्द भी कहे। जवाब में आसिफ ने भी कुछ कहा और मामला इतना बढ़ गया की आसिफ ने फरीद को मारने के लिए बल्ला तान लिया। अंत में अंपायर बीच-बचाव के लिए आए और मामला शांत हुआ। इसके बाद 20वें ओवर में पाकिस्तान को जीत के लिए 11 रन चाहिए थे और नसीम शाह ने शुरुआती दो गेंदों में दो छक्के लगाकर अपनी टीम जो हारा मैच जिता दिया। इस मैच में अफगानिस्तान ने 20 ओवर में छह विकेट खोकर 129 रन बनाए थे। इसके जवाब में पाकिस्तान ने नौ विकेट पर 131 रन बनाकर चार गेंद रहते मुकाबला जीत लिया।  




— Safwan Ansari (@SafwanAnsari95) September 7, 2022



पाक के लिए जश्न अफगान बर्दाश्त नहीं कर पाए



पाकिस्तान की जीत के बाद टीम के समर्थकों ने स्टेडियम में जमकर जश्न मनाना शुरू कर दिया। अफगानिस्तान के कुछ दर्शकों को यह पसंद नहीं आया और उन्होंने स्टेडियम की कुर्सियां निकालकर पाकिस्तानी दर्शकों पर फेंकनी शुरू कर दीं। इसके बाद विवाद बढ़ता गया और सोशल मीडिया पर यह भी दावा किया गया कि अफगानी समर्थकों ने शारजाह की गलियों में पाकिस्तानी फैंस को दौड़ा-दौड़ा कर पीटा। 




— A 2 Z (@AfAysh) September 8, 2022


अफगानों ने पाक फैंस को पीटा अफगानिस्तान-पाकिस्तान मैच में मारपीट एशिया कप में हंगामा Afghans beat Pak fans fight in Afghanistan-Pakistan match Ruckus in Asia Cup
Advertisment