Birmingham. भारत (India) और इंग्लैंड (England)के बीच टेस्ट मैच (India-England test match)आज यानी 1 जुलाई को बर्मिंघम (Birmingham) में खेला जाएगा। इंग्लैंड और भारत के बीच पिछले साल टेस्ट सीरीज खेली गई थी। लेकिन, कोरोना के बढ़ते मामलो को देख ये पांच टेस्ट की सीरीज का पांचवां और आखिरी मुकाबला टल गया था। अब ये मैच 2022 में हो रहा है। भारत इस सीरीज में 2-1 से आगे चल रहा है। वहीं रोहित शर्मा कोरोना पॉजिटिव पाए गए है। इस वजह से इस मैच के कप्तान तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह रहेंगे।
भारत बना सकता है नया रिकॉर्ड
भारत इस सीरीज में 2-1 से आगे चल रहा है। अगर टीम इंडिया इस मुकाबले में जीत हासिल करती है,तो एक साथ कई रिकॉर्ड बनेंगे। बता दें 90 साल के इतिहास में टीम इंडिया ने इंग्लैंड में 5 मैचों की कोई भी सीरीज अपने नाम नहीं की है।
मैच में खलल डाल सकती है बारिश
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक बर्मिंघम में बारिश की संभावना जताई गई है। ये बारिश मैच में खलल डाल सकती है। पहले दिन शाम में और दूसरे दिन सुबह के समय बारिश होने की संभावना है।
इंग्लैंड और भारत टीम
- भारतीय टीम: रवींद्र जडेजा,विराट कोहली, शुभमन गिल, चेतेश्वर पुजारा, शार्दूल ठाकुर/रविचंद्रन अश्विन,हनुमा विहारी, श्रेयस अय्यर, ऋषभ पंत,मोहम्मद शमी, मोहम्मद सिराज और जसप्रीत बुमराह।