नई दिल्ली. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने टोक्यो ओलंपिक में शामिल होने वाले भारतीय दल को स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर विशेष अतिथि के तौर पर आमंत्रित किया है। पीएम मोदी दल को अपने आवास पर भी आमंत्रित कर उनसे बातचीत करेंगे। ओलंपिक में 120 खिलाड़ियों समेत 228 लोगों का दल हिस्सा ले रहा है। इसमें अभी तक भारतीय खिलाड़ियों ने दो मेडल हासिल किए है। जिसमें एक वेटलिफ्टर मीराबाई चानू तो दूसरा बैडमिंटन खिलाड़ी पीवी सिंधु ने जीता है।
खिलाड़ियों का सबसे बड़ा दल
गुजरात में आज वर्चुअली प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना को संबोधित करते हुए पीएम मोदी ने कहा कि इस बार सबसे ज्यादा संख्या में भारतीय खिलाड़ियों ने ओलंपिक गेम्स के लिए क्वालीफाई किया है। याद रखें कि ऐसा उस वक्त हुआ है जब सौ वर्षों सबसे बड़ी महामारी से संघर्ष किया जा रहा है। उन्होंने ना सिर्फ क्वालीफाई किया बल्कि काफी कड़ा मुकाबला दिया है।