इंग्लैंड ने इंडिया को 17 रन से हराया, सूर्यकुमार की 117 रन की पारी बेकार, 2-1 से सीरीज भारत के नाम

author-image
Shivasheesh Tiwari
एडिट
New Update
इंग्लैंड ने इंडिया को 17 रन से हराया, सूर्यकुमार की 117 रन की पारी बेकार, 2-1 से सीरीज भारत के नाम

Delhi. इंग्लैंड (England) ने तीसरे टी-20 में भारत (India) को 17 रन से हरा दिया है। टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी (batting) करते हुए 20 ओवर में सात विकेट पर 215 रन बनाए। इंग्लैंड के लिए डेविड मलान ने 39 गेंदों पर 77 रन और लियाम लिविंगस्टोन (Liam Livingstone) ने 29 गेंदों पर 42 रन की नाबाद पारी खेली। जवाब में भारतीय टीम 20 ओवर में नौ विकेट पर 198 रन ही बना सकी। सूर्यकुमार (Suryakumar Yadav) की 117 रन की पारी बेकार गई। उनके अलावा टीम इंडिया का कोई बल्लेबाज कुछ खास नहीं कर सका। टीम इंडिया पिछले चार साल में इंग्लैंड को उसके घर में दो बार टी-20 सीरीज में हराने वाली दुनिया की पहली टीम बन गई है।




— England Cricket (@englandcricket) July 10, 2022



सूर्यकुमार ने मचाई असली तबाही 



सूर्यकुमार यादव ने अपनी 117 रनों की पारी में बेहतरीन बल्लेबाजी का नजारा पेश किया। उन्होंने सिर्फ 55 बॉल में 117 रन बनाए, जिसमें 14 चौके और 6 छक्के शामिल थे। सूर्यकुमार यादव का स्ट्राइक रेट इस दौरान 212.72 का रहा। टीम इंडिया की ओर से टी-20 इंटरनेशनल में वह शतक जड़ने वाले पांचवें प्लेयर हैं, जबकि भारत की तरफ से टी-20 इंटरनेशनल में यह दूसरा सबसे बड़ा स्कोर है। टीम इंडिया ने अपने शुरुआती तीन विकेट सिर्फ 31 के स्कोर पर गंवा दिए थे। इसके बाद सूर्यकुमार यादव और श्रेयस अय्यर (Shreyas Iyer) के बीच 119 रनों की साझेदारी हुई, जो सिर्फ 62 बॉल में हुई। श्रेयस अय्यर सिर्फ 28 ही रन बना पाए, लेकिन सूर्यकुमार यादव की ताबड़तोड़ बैटिंग जारी रही। लेकिन इन दो बल्लेबाजों के अलावा कोई भी बल्लेबाज नहीं चल पाया और भारत की हार हो गई।




— England Cricket (@englandcricket) July 10, 2022



इंग्लैंड ने विशाल स्कोर बनाया



इंग्लैंड ने भारत को 216 रन का लक्ष्य दिया है। टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए इंग्लिश टीम ने 20 ओवर में सात विकेट गंवाकर 215 रन बनाए। यह टी-20 में भारत के खिलाफ इंग्लैंड का सबसे बड़ा स्कोर है। इससे पहले इंग्लैंड ने भारत के खिलाफ 2007 में डरबन में खेले गए टी-20 में छह विकेट पर 200 रन बनाए थे।  इंग्लैंड ने इस टी-20 में 14 चौके और 13 छक्के लगाए। इंग्लिश टीम के लिए सबसे ज्यादा रन डेविड मलान ने बनाए। वह 39 गेंदों पर छह चौके और पांच छक्के की मदद से 77 रन बनाकर आउट हुए। वहीं, लियाम लिविंगस्टोन ने 29 गेंदों पर 42 रन की नाबाद पारी खेली। अपनी इस पारी में लिविंगस्टोन ने चार छक्के लगाए।




— England Cricket (@englandcricket) July 10, 2022



दोनों टीमों की प्लेइंग इलेवन



भारत: रोहित शर्मा (कप्तान), ऋषभ पंत (विकेटकीपर), विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, श्रेयस अय्यर, दिनेश कार्तिक, रवींद्र जडेजा, हर्षल पटेल, आवेश खान, उमरान मलिक, रवि बिश्नोई।



इंग्लैंड: जेसन रॉय, जोस बटलर (कप्तान), डेविड मलान, फिल सॉल्ट, लियाम लिविंगस्टन, हैरी ब्रुक, मोईन अली, सैम करन, डेविड विली, क्रिस जॉर्डन, रिचर्ड ग्लीसन और रीस टोपली।

 


भारत India Suryakumar Yadav सूर्यकुमार यादव Shreyas Iyer श्रेयस अय्यर England इंग्लैंड Batting Liam Livingstone बल्लेबाजी लियाम लिविंगस्टोन