रूट-बेयरस्टो ने पांचवें टेस्ट में दिलाई धमाकेदार जीत, इंग्लैंड ने ड्रॉ कराई सीरीज; इस कारण इतिहास रचने से चूक गई इंडिया, जानें

author-image
Shivasheesh Tiwari
एडिट
New Update
रूट-बेयरस्टो ने पांचवें टेस्ट में दिलाई धमाकेदार जीत, इंग्लैंड ने ड्रॉ कराई सीरीज; इस कारण इतिहास रचने से चूक गई इंडिया, जानें

DELHI. जो रूट (Joe Root) और जॉनी बेयरस्टो (Jonny Bairstow) के शानदार शतकों की मदद से इंग्लैंड ने टेस्ट क्रिकेट के इतिहास में अपने सबसे बड़े लक्ष्य का पीछा करते हुए भारत (India) को पांचवें और आखिरी टेस्ट में सात विकेट से हरा दिया है। इंग्लैंड की इस जीत ने सीरीज ड्रॉ पर समाप्त हुई है। इंग्लैंड ने जीत के लिए 378 रन का लक्ष्य पांचवें और आखिरी दिन पहले सत्र में ही हासिल कर लिया। रूट 142 और बेयरस्टो 114 रन बनाकर नाबाद रहे। इस जीत के साथ ही इंग्लैंड ने पांच मैचों की सीरीज 2-2 से बराबर कर ली। पिछले साल इंडियन टीम में कोरोना संक्रमण के मामले आने के बाद पांचवां मैच स्थगित कर दिया गया था। भारत इस मैच से पहले 2-1 से आगे था।  बता दें कि भारत ने पहली पारी में 416 रन बनाए थे, जिसके जवाब में इंग्लैंड की टीम 284 पर ढेर हो गई। वहीं, भारत की दूसरी पारी 245 रन पर सिमट गई थी।  



एजबेस्टन टेस्ट का पूरा हाल




  • भारत पहली पारी- 416 रन, ऋषभ पंत 146, रवींद्र जडेजा 104


  •  इंग्लैंड पहली पारी- 284 रन, जॉनी बेयरस्टो 106 रन

  • भारत दूसरी पारी- 245 रन, चेतेश्वर पुजारा 66, ऋषभ पंत 57

  • इंग्लैंड दूसरी पारी- 378/3 रन, जो रूट 142, जॉनी बेयरस्टो 114 



  • इतिहास रचने से चूक गया भारत



    इंग्लैंड की दूसरी पारी के दौरान 38वें ओवर में मोहम्मद सिराज गेंदबाजी के लिए आए। मोहम्मद सिराज के इस ओवर की चौथी गेंद पर हनुमा विहारी ने स्लिप में इंग्लैंड के खतरनाक बल्लेबाज जॉनी बेयरस्टो का कैच टपका दिया। जॉनी बेयरस्टो उस समय 14 रन पर बल्लेबाजी कर रहे थे। हनुमा विहारी अगर उस कैच को पकड़ लेते तो जॉनी बेयरस्टो नाबाद 114 रनों की पारी नहीं खेल पाते।  जॉनी बेयरस्टो ने न सिर्फ नाबाद 114 रन बनाए, बल्कि जो रूट (नाबाद 142) के साथ मिलकर 269 रन जोड़ दिए। जॉनी बेयरस्टो और जो रूट ने मिलकर टीम इंडिया को इस मैच से बाहर कर दिया। टीम इंडिया की इस हालत के लिए हनुमा विहारी को जिम्मेदार माना जा रहा है, जिन्होंने 14 रन पर इंग्लैंड के खतरनाक बल्लेबाज जॉनी बेयरस्टो का कैच टपका दिया।



    2007 में जीती थी सीरीज



    भारत ने आखिरी बार इंग्लैंड को उसकी सरजमीं पर कोई टेस्ट सीरीज साल 2007 में हराई थी, तब मौजूदा मुख्य कोच भारतीय टीम के कप्तान थे। इस बार उम्मीद थी कि भारत चौथी बार इंग्लैंड में यह कारनामा अपने नाम करेगा। लेकिन इंग्लैंड की टीम ने ऐसा होने नहीं दिया। जो रूट और बेयरस्टो ने मैच की चौथी पारी में 269 रनों की अविजित साझेदारी की। यह इंग्लैंड का टेस्ट इतिहास का सबसे बड़ा रन चेज है और भारत के खिलाफ भी इतिहास में पहली बार कोई टीम इतना बड़ा लक्ष्य हासिल कर पाई है। 



    भारत-इंग्लैंड टेस्ट सीरीज़ का पूरा हाल

     

    •    पहला टेस्ट- नॉटिंघम- ड्रॉ

    •    दूसरा टेस्ट- लॉर्ड्स- भारत 151 रनों से जीता

    •    तीसरा टेस्ट- लीड्स- इंग्लैंड पारी और 76 रन से जीता

    •    चौथा टेस्ट- द ओवल, भारत 157 रनों से जीता

    •    पांचवां टेस्ट- एजबेस्टन, भारत 7 विकेट से हारा 



    दोनों देश की टीम इस प्रकार हैं-



    इंग्लैंड की प्लेइंग-11: एलेक्स लीस, जैक क्रॉले, ओली पोप, जो रूट, जॉनी बेयरस्टो, बेन स्टोक्स (कप्तान), सैम बिलिंग्स, मैथ्यू पॉट्स, स्टुअर्ट ब्रॉड, जैक लीच, जेम्स एंडरसन।



    भारत की प्लेइंग 11: शुभमन गिल, चेतेश्वर पुजारा, हनुमा विहारी, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), रवींद्र जडेजा, शार्दुल ठाकुर, मोहम्मद शमी, मोहम्मद सिराज और जसप्रीत बुमराह (कप्तान)।

     


    Edgbaston Cheteshwar Pujara भारत जॉनी बेयरस्टो Jonny Bairstow इंग्लैंड Joe Root virat kohli England India विराट कोहली ऋषभ पंत Rishabh Pant एजबेस्टन चेतेश्वर पुजारा जो रूट