भोपाल. वर्ल्डकप (T20 Worldcup) में 1 नवंबर को श्रीलंका और इंग्लैंड (England vs Sri lanka) के बीच मैच हुआ। इस मैच में इंग्लैंड ने श्रीलंका को 26 रन से हराकर टूर्नामेंट में लगातार चौथी जीत हासिल की। इस जीत के साथ ही इंग्लैंड ने सेमीफाइनल (World Cup Semi Final) में एंट्री कर ली है। इंग्लैंड ने पहले खेलते हुए 4 विकेट पर 163 रन बनाए। जोस बटलर (Jos Buttler) ने नाबाद 101 रन की पारी खेली। यह उनका टी20 इंटरनेशनल करियर का पहला शतक है। जवाब में श्रीलंका की टीम 10 विकेट पर 137 रन ही बना सकी। तीन हार के साथ श्रीलंका टीम अंतिम-4 की रेस से बाहर हो गई है। श्रीलंका ने 2014 में टी20 वर्ल्ड कप का खिताब जीता था।
मॉर्गन और बटलर ने संकट से उभारा
पहले बैटिंग के लिए उतरी इंग्लैंड की शुरुआत काफी खराब रही। पावरप्ले के 6 ओवर के अंदर ही इंग्लैंड को तीन बड़े झटके लगे और स्कोर 35/3 हो गया था। जेसन रॉय 9, डेविड मलान 6 और जॉनी बेयरस्टो खाता खोले बिना आउट हुए। इसके बाद जोस बटलर ने कप्तान इयोन मॉर्गन के साथ चौथे विकेट के लिए 112 रनों की बेहतरीन साझेदारी निभाई और टीम को संभाला।
19वें ओवर में 147 के स्कोर पर मॉर्गन 36 गेंदों में 40 रन बनाकर आउट हुए। बटलर ने 67 गेंदों में 101 रनों की शानदार पारी खेली और टीम को 160 के पार पहुंचाया। बटलर ने आखिरी गेंद पर छक्का लगाकर अपना शतक पूरा किया और अपनी पारी में 6 चौके और 6 छक्के लगाए। मोईन अली 1 रन बनाकर नाबाद रहे। श्रीलंका की तरफ से वानिन्दु हसरंगा ने सबसे ज्यादा तीन विकेट लिए। उनके अलावा दुश्मांथा चमीरा ने एक विकेट लिया।
England's unbeaten run continues ?#T20WorldCup | #ENGvSL | https://t.co/qlHuDOhCpo pic.twitter.com/aKffZ2wBgR
— T20 World Cup (@T20WorldCup) November 1, 2021
श्रीलंका की खराब शुरुआत
टारगेट का पीछा करने उतरी श्रीलंका की शुरुआत अच्छी नहीं रही और पावरप्ले के उनके भी तीन विकेट गिर गए। पैथुम निसांका 1, कुसल परेरा 7 और चरिथ असलंका 21 रन बनाकर आउट हुए और स्कोर 34/3 हो गया। नौवें ओवर में 57 के स्कोर पर अविष्का फर्नांडो (13) और 11वें ओवर में 76 के स्कोर पर भानुका राजपक्सा (26) भी आउट हो गए। वानिन्दु हसरंगा (34) ने कप्तान दसुन शनाका (26) के साथ छठे विकेट के लिए 53 रनों की साझेदारी निभाई।
17वें ओवर में 129 के स्कोर पर हसरंगा के आउट होने के बाद श्रीलंकाई पारी लड़खड़ा गई और 19 ओवर में पूरी टीम 137 के स्कोर पर ऑल आउट हो गई। श्रीलंका ने अपने आखिरी पांच विकेट सिर्फ 8 रनों के अंदर गंवा दिए। इंग्लैंड की तरफ से मोईन अली, क्रिस जॉर्डन और आदिल रशीद ने दो-दो एवं क्रिस वोक्स और लियाम लिविंगस्टोन ने एक-एक विकेट लिया।