फीफा ने भारतीय फुटबॉल एसोसिएशन से बैन हटाया, अंडर-17 विमेंस वर्ल्ड कप के मेजबानी का रास्ता साफ

author-image
Atul Tiwari
एडिट
New Update
फीफा ने भारतीय फुटबॉल एसोसिएशन से बैन हटाया, अंडर-17 विमेंस वर्ल्ड कप के मेजबानी का रास्ता साफ

LUSANNE. इंटरनेशनल फुटबॉल एसोसिएशन FIFA ने भारतीय फुटबॉल फेडरेशन AIFF पर लगा बैन हटा लिया है। फीफा ने ये भी कहा है कि अंडर-17 विमेंस वर्ल्ड कप 2022 अब भारत में तय कार्यक्रम के मुताबिक कराया जा सकता है। 16 अगस्त को FIFA ने AIFF को बैन कर दिया था। FIFA के नियमों और संविधान के गंभीर उल्लंघन की वजह से यह कार्रवाई की गई थी। विमेंस वर्ल्ड कप टूर्नामेंट का आयोजन 11 से 30 अक्टूबर तक भुवनेश्वर, गोवा और मुंबई में होना है। 



भारत के छिन गई थी वर्ल्ड कप की मेजबानी



FIFA ने तीसरे पक्ष की दखलअंदाजी के कारण AIFF को निलंबित कर दिया था। भारतीय फुटबॉल महासंघ (AIFF) को अपने 85 साल के इतिहास में पहली बार फीफा से निलंबन झेलना पड़ा। फीफा के इस फैसले ने अक्तूबर में होने वाले अंडर-17 महिला विश्व कप की मेजबानी के अधिकार भी भारत से छीन लिए गए थे।



तीसरे पक्ष के हस्तक्षेप से शुरू हुआ मामला



एआईएफएफ के चुनाव फीफा परिषद के सदस्य प्रफुल्ल पटेल के नेतृत्व में दिसंबर 2020 तक होने थे, लेकिन इसके संविधान में संशोधन पर गतिरोध के कारण इसमें देरी हुई। इसके बाद इसी महीने की शुरुआत में (3 अगस्त) सुप्रीम कोर्ट ने तुरंत चुनाव कराने का आदेश दिया था और कहा था कि निर्वाचित समिति (CoA) तीन महीने की अवधि के लिए एक अंतरिम निकाय होगी। सीओए ने चुनाव को अपने मुताबिक कराने का तय किया और इसमें कुछ पूर्व प्रमुख खिलाड़ियों से वोट कराने का फैसला लिया। इसे फीफा ने तीसरे पक्ष का हस्तक्षेप माना।



5 अगस्त को ही फीफा ने तीसरे पक्ष (सीओए) के हस्तक्षेप को लेकर भारतीय फुटबॉल महासंघ (AIFF) को को निलंबित करने की धमकी दी थी। इसके साथ ही फीफा ने अक्टूबर में होने वाले महिला अंडर-17 विश्वकप की मेजबानी के अपने अधिकार भी छीन लेने की चेतावनी दी थी। 16 अगस्त को फीफा ने कुछ सुधार ना होने पर AIFF को बैन कर दिया।



सुप्रीम कोर्ट ने CoA को भंग कर दिया था



फीफा के बैन का मामला जब सुप्रीम कोर्ट में पहुंचा था, 22 अगस्त को हुई सुनवाई में कोर्ट ने सीओए को भंग कर दिया। सुप्रीम कोर्ट ने कहा कि अगले आदेश तक प्रशासकों की समिति (सीओए) भारतीय फुटबॉल संघ (एआईएफएफ) के मामलों पर कोई हस्तक्षेप नहीं करेगी।


AIFF की कार्यप्रणाली पर सवाल भारत में कहां होगा विमेंस वर्ल्ड कप FIFA ने किया था AIFF को बैन फीफा की भारतीय फुटबॉल एसोसिएशन से नाराजगी भारत में होगा अंडर-17 विमेंस वर्ल्ड कप फीफा ने भारत से बैन हटाया questions on the functioning of AIFF where will the Women's World Cup in India FIFA had banned AIFF FIFA's displeasure with Indian Football Association India will have Under-17 Women's World Cup FIFA lifts the ban from India
Advertisment