गुड़गांव. पुलिस ने रूस की दिग्गज पूर्व टेनिस खिलाड़ी मारिया शारापोवा और फॉर्मूला-1 रेस के पूर्व चैंपियन रेसर माइकल शूमाकर और 11 अन्य लोगों पर अदालत के आदेश के बाद धोखाधड़ी और आपराधिक साजिश का केस दर्ज किया है। दिल्ली की एक महिला की शिकायत पर FIR दर्ज की गई है। महिला के अनुसार, ये सभी धोखेबाज हैं।
ये है मामला: दिल्ली के छतरपुर मिनी फॉर्म की निवासी शेफाली अग्रवाल के मुताबिक, उन्होंने शारापोवा के नाम वाले एक प्रोजेक्ट में अपार्टमेंट बुक कराया था। इस प्रोजेक्ट में एक टॉवर शूमाकर के नाम से भी है। परियोजना 2016 में पूरी होनी थी, लेकिन शिकायतकर्ता के अनुसार यह शुरू भी नहीं हुई।
ये बोलीं शिकायतकर्ता: शेफाली का कहना है कि खेल जगत की यह दोनों हस्तियां इस प्रोजेक्ट से जुड़ी थीं और प्रचार भी कर रही थीं। इसलिए वे भी धोखेबाजी में शामिल हैं। इससे पहले शेफाली गुरुग्राम (गुड़गांव) की अदालत में रियलटेक डेवलपमेंट एंड इंफ्रास्ट्रक्चर (इंडिया) प्राइवेट लिमिटेड, अन्य डेवलपर, शारापोवा तथा शूमाकर के खिलाफ 80 लाख रुपए की ठगी की शिकायत कर चुकी हैं।
उन्होंने अदालत को बताया कि उन्होंने और उनके पति ने गुड़गांव के सेक्टर 73 में शारापोवा के नाम वाले प्रोजेक्ट में अपार्टमेंट बुक कराया। इन खिलाड़ियों का नामों का इस्तेमाल कर उनसे ऐसे प्रोजेक्ट में पैसा लगवाया गया, जो कभी बना ही नहीं।
कहां हैं शूमाकर: 1969 में पैदा हुए शूमाकर ने 7 बार F-1 रेस जीती। उन्होंने फ्रांस के एलन प्रॉस्ट का रिकॉर्ड तोड़ा था। उन्होंने कुल 91 टाइटल जीते। 29 दिसंबर 2019 को फ्रेंच आल्प्स रिजॉर्ट में स्कीइंग करते हुए बुरी तरह से चोटिल हो गए थे। वे अपने 14 साल के बेटे के साथ स्की का लुत्फ ले रहे थे, तभी एक चट्टा से टकरा गए। हेलमेट पहनने के बाद भी वे गंभीर रूप से जख्मी हुए और कोमा में चले गए। इसके बाद से उनका लगातार इलाज चल रहा है। वे कहां रह रहे हैं, कैसा इलाज चल रहा है, परिवार उनकी निजता का पूरा ध्यान रख रहा है।