विराट कोहली और जॉनी बेयरस्टो के बीच मैदान पर हुआ झगड़ा, बाद में बेयरस्टो बोले- मैंने उन्हें डिनर पर नहीं बुलाया, इसलिए नाराज हैं

author-image
Kamlesh Sarda
एडिट
New Update
विराट कोहली और जॉनी बेयरस्टो के बीच मैदान पर हुआ झगड़ा,  बाद में बेयरस्टो बोले- मैंने उन्हें डिनर पर नहीं बुलाया, इसलिए नाराज हैं

DELHI. बर्मिंघम (Birmingham Test) में भारत (India) और इंग्लैंड (England) के बीच 5वां टेस्ट खेला जा रहा है। मैच के तीसरे दिन का खेल शुरू होते ही विराट कोहली और जॉनी बेयरस्टो के बीच कहासुनी हो गई। पहले सेशन के कुछ ही ओवर फेंके गए थे कि विराट कोहली (Virat Kohli) और जॉनी बेयरस्टो (Jonny Bairstow) भिड़ गए। मामला इतना बढ़ गया था कि अंपायर तक को दखल देना पड़ा था। अब बेयरस्टो ने विराट के साथ हुई इस बहस पर अपनी बात रखी है। बेयरस्टो ने इस झगड़े का खुलासा किया और हंसते हुए कहा कि कोहली को डिनर के लिए बुलाने से मना कर दिया था, इसलिए वह नाराज हुआ।







— Sky Sports Cricket (@SkyCricket) July 3, 2022

    





बेयरस्टो बोले- मजेदार एक्टिविटी थी





दिन का खेल खत्म होने के बाद इंग्लैंड के बल्लेबाज जॉनी बेयरस्टो ने कहा कि हम 10 साल से एक-दूसरे के खिलाफ खेल रहे हैं। यह एक तरह की मजेदार एक्टिविटी है। हम टेस्ट क्रिकेट खेल रहे हैं और हम दोनों प्रतिस्पर्धी हैं। हमें अपना सर्वश्रेष्ठ देना होता है। आप आपकी टीम को गेम में आगे ले जाना चाहते हैं और इसके लिए जो भी जरूरी होता है वह करते हैं। यह गेम का हिस्सा होता है। आपको बता दें कि बेशक तीसरे दिन कोहली और बेयरस्टो के बीच मैदान पर बहस हुई, लेकिन एक दिन पहले विराट और बेयरस्टो हंसी मजाक करते नजर आए थे। यह वाकया दूसरे दिन का खेल समाप्त होने के बाद हुआ था।







— Sky Sports Cricket (@SkyCricket) July 3, 2022





कोहली बोले- मुंह बंद करो और बैटिंग करो





तीसरे दिन का खेल शुरू होने के कुछ देर बाद मोहम्मद शमी के ओवर में बेयरस्टो से एक बॉल बीट हुई, जिसके बाद स्लिप में खड़े विराट कोहली ने कुछ कहा। इसपर बेयरस्टो ने पलटवार किया तो कोहली उनकी ओर बढ़ आए। इसके बाद कोहली और बेयरस्टो के बीच तीखी बहस हुई, जिसकी कुछ आवाज़ माइक पर भी आई। विराट कोहली कहते हुए सुनाई दे रहे हैं कि मुझे मत बताओ क्या करना है, अपना मुंह बंद करो और बैटिंग करो। कोहली और बेयरस्टो के बीच तीखी बहस को शांत कराने के लिए अंपायर्स को भी बीच में आना पड़ा। दोनों अंपायर्स ने कोहली-बेयरस्टो से शांति बनाए रखने को कहा। जिसके बाद माहौल कुछ शांत हुआ, जब मोहम्मद शमी का ओवर खत्म हुआ तब ब्रेक के बीच विराट कोहली और जॉनी बेयरस्टो में बात हुई। दोनों हंसते हुए नज़र आए।



भारत India विराट कोहली virat kohli क्रिकेट Cricket Mohammed Shami मोहम्मद शमी जॉनी बेयरस्टो England इंग्लैंड Jonny Bairstow Birmingham Test बर्मिंघम टेस्ट