DELHI: भारत और वेस्टइंडीज का पहला वनडे आज, जानें कितने बजे शुरू होगा मुकाबला और कहां देख सकेंगे

author-image
Pratibha Rana
एडिट
New Update
DELHI: भारत और वेस्टइंडीज का पहला वनडे आज, जानें कितने बजे शुरू होगा मुकाबला और कहां देख सकेंगे

Delhi. भारत और वेस्टइंडीज (India vs West Indies 1st ODI) का पहला वनडे आज यानी 22 जुलाई (शुक्रवार) को खेला जाएगा। 16 साल से विंडीज (Windies)में टीम इंडिया ने हर बार जीत हासिल की है। टीम इंडिया इतने सालों में एक भी वनडे सीरीज नहीं हारी है। भारत और वेस्टइंडीज का ये पहला वनडे मुकाबला पोर्ट ऑफ स्पेन (Port of Spain) के क्वींस पार्क ओवल(Queen's Park Oval) में खेला जाएगा।



अब तक इतने मुकाबले खेले चुकी है दोनों टीमें



भारत और वेस्टइंडीज के बीच अब तक 136 मैच खेले गए हैं। इसमें टीम इंडिया ने 67 मैचों में जीत हासिल की। 63 मैचों में हार। जबकि 2 मैच में टाई रहा है और 4 मैच में कोई रिजल्ट ही नहीं निकला है। 2006 में वेस्टइंडीज ने टीम इंडिया को आखिरी बार वनडे सीरीज में हराया था। इसके बाद टीम इंडिया ने चार बार जीत हासिल की है। दोनों टीमों के बीच कुल नौ वनडे सीरीज खेली गई है,जिसमें से पांच में टीम इंडिया को जीत मिली है।



इतने बजे शुरू होगा मुकाबला



भारत और वेस्टइंडीज के बीच पहला वनडे भारतीय टाइम के मुताबिक शाम 7 बजे से होगा और देर रात तक चलेगा। दर्शक इस वनडे को डीडी स्पोर्ट्स (DD Sports) पर देख सकेंगे। इसके अलावा मैच की लाइव स्ट्रीमिंग फैनकोड (live streaming fancode app) नाम के एप पर होगी। सूत्रों के मुताबिक वेस्टइंडीज में 22 जुलाई को मौसम साफ रहेगा। 



 पहले वनडे में ये खिलाड़ी नहीं होंगे शामिल



भारत और वेस्टइंडीज के पहले वनडे मैच में हार्दिक पंड्या, रोहित शर्मा, विराट कोहली,जसप्रीत बुमराह औरऋषभ पंत शामिल नहीं होंगे। 



बिना कोहली, रोहित, पंत, बुमराह और हार्दिक के उतरेगी टीम इंडिया



वेस्टइंडीज के खिलाफ पहले मुकाबले में रोहित शर्मा, विराट कोहली, हार्दिक पंड्या,ऋषभ पंत और जसप्रीत बुमराह नहीं होंगे। टीम इंडिया को शिखर धवन लीड करेंगे। पहले वनडे में शिखर धवन और शुभमन गिल पारी की शुरुआत कर सकते हैं। इसके बाद श्रेयस अय्यर के खेलने की उम्मीद है।  चार नंबर पर सूर्यकुमार यादव, पांच नंबर पर दीपक हुड्डा और छह नंबर पर संजू सैमसन खेल सकते हैं।



दोनों टीमें




  • इंडिया की संभावित टीम- शिखर धवन (कैप्टन), प्रसिद्ध कृष्णा, शार्दूल ठाकुर, युजवेंद्र चहल,शुभमन गिल, मोहम्मद सिराज, श्रेयस अय्यर, सूर्यकुमार यादव,संजू सैमसन (विकेटकीपर), दीपक हुड्डा और रवींद्र जडेजा। 


  • वेस्टइंडीज की संभावित टीम-निकोलस पूरन  (कैप्टन),शमर ब्रूक्स, कीसी कार्टी,अल्जारी जोसेफ, ब्रैंडन किंग, शाई होप(विकेटकीपर),रोमैन पॉवेल, जेसन होल्डर, रोमारियो शेफर्ड, कीमो पॉल और अकील हुसैन। 


  • 1st ODI Sports डीडी स्पोर्ट्स वेस्टइंडीज DD Sports शिखर धवन भारत live streaming fancode app निकोलस पूरन क्वींस पार्क ओवल पोर्ट ऑफ स्पेन Queen's Park Oval Port of Spain Windies India vs West Indies लाइव स्ट्रीमिंग फैनकोड Delhi विंडीज पहला वनडे