स्पोर्ट्स डेस्क. IPL के खत्म होने के बाद अब इंडियन प्लेयर ब्लू जर्सी में नजर आएंगे। इंडिया और साउथ अफ्रीका के खिलाफ टी-20 सीरीज का पहला दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में शाम 7 बजे से खेला जाएगा। 5 मैचों की घरेलू T-20 सीरीज का आगाज हो रहा है। इंडिया के कप्तान रिषभ पंत के सामने साउथ अफ्रीका के खिलाफ जीत हासिल करना एक नया चैलेंज होगा। मैच के एक दिन पहले केएल राहुल चोटिल होकर पूरी सीरीज से बाहर हो गए हैं। इसके बाद रिषभ पंत को टीम की कमान सौंपी गई है। कप्तान रोहित शर्मा, विराट कोहली और बुमराह जैसे सीनियर खिलाड़ियों को आराम दिया गया है।
पूरी सीरीज से बाहर हुए केएल राहुल
टी-20 सीरीज से पहले टीम इंडिया को बड़ा झटका लगा। रोहित शर्मा की गैर मौजूदगी कप्तान बनाए गए केएल राहुल चोटिल होकर सीरीज से बाहर हो गए। इसके बाद रिषभ पंत को कप्तान बनाया गया। चाइनामैन कुलदीप यादव भी चोट के कारण सीरीज से बाहर हो गए हैं। हार्दिक पांड्या उप कप्तान बनाए गए हैं।
स्पिनरों को मदद करती है पिच
अरुण जेटली क्रिकेट स्टेडियम की पिच स्पिनरों के लिए मददगार साबित हो सकती है। इसके साथ ही तेज गेंदबाजों के लिए भी इस पिच में कुछ न कुछ जरूर रहता है। इंडिया के पास युजवेंद्र चहल और अक्षर पटेल जैसे अच्छे स्पिनर हैं। युजवेंद्र चहल ने हाल ही में IPL में सबसे ज्यादा विकेट झटके हैं। साउथ अफ्रीका की टीम में केशव महाराज और तबरेज शम्सी जैसे दिग्गज स्पिनर हैं जो भारतीय बल्लेबाजों को परेशानी में डाल सकते हैं। दिल्ली में 6 T-20 मैच खेले गए हैं। 3 मैच में पहले बैटिंग करने वाली टीम जीती है और 3 में चेज करने वाली टीम ने मैच अपने नाम किया है।
क्या वर्ल्ड रिकॉर्ड बना पाएगी टीम इंडिया ?
टीम इंडिया एक विश्व रिकॉर्ड बनाने से एक जीत दूर खड़ी है। अगर वो आज का T-20 मैच जीत लेती है तो वो लगातार 13 T-20 मैच जीतने वाली वर्ल्ड की पहली टीम बन जाएगी। फिलहाल भारत, अफगानिस्तान और रोमानिया की बराबरी पर खड़ा है। अफगानिस्तान और रोमानिया ने भी लगातार 12 T-20 मैच जीते हैं।
INDIA की संभावित प्लेइंग इलेवन
रिषभ पंत (कप्तान), ऋतुराज गायकवाड़, ईशान किशन, श्रेयस अय्यर, दिनेश कार्तिक, हार्दिक पांड्या, अक्षर पटेल, भुवनेश्वर कुमार, हर्षल पटेल, युजवेंद्र चहल और उमरान मलिक।
SOUTH AFRICA की संभावित प्लेइंग इलेवन
क्विंटन डिकॉक, रेजा हेंड्रिक्स, टेम्बा बावुमा (कप्तान), एडन मार्करम, डेविड मिलर, हेनरिक क्लासेन, तबरेज शम्सी, कगिसो रबाडा, एनरिक नोर्तजे और मार्को येन्सन।