फोर्ब्स हाईएस्ट पेड एथलीट 22: लियोनल मेसी सबसे ज्यादा कमाई करने वाले खिलाड़ी बने

author-image
Pratibha Rana
एडिट
New Update
फोर्ब्स हाईएस्ट पेड एथलीट 22: लियोनल मेसी सबसे ज्यादा कमाई करने वाले खिलाड़ी बने

Mumbai. अर्जेंटीना के फुटबॉलर लियोनल मेसी (Lionel Messi) दुनिया में सबसे ज्यादा कमाई करने वाले खिलाड़ी बन गए हैं। पिछले 12 महीने में लियोनल मेसी ने कुल 130 मिलियन डॉलर यानी 1007 करोड़ रुपए कमाए हैं। ये सूची फोर्ब्स (Forbes) ने जारी की है। 



पिछले साल दूसरे नंबर पर थे



फोर्ब्स के सूची के मुताबिक लियोनल मेसी ने 2021 में भी करीब इतनी ही कमाई की थी। लेकिन तब वे दूसरे नंबर पर थे। पिछले साल आयरलैंड के मिक्स्ड मार्शल आर्टिस्ट के पहलवान कोनोर मैकग्रेगर ने सबसे ज्यादा कमाई की थी। उन्होंने 180 मिलियन डॉलर यानी 1394 करोड़ रुपए की कमाई की थी। इस साल लियोनल मेसी ने आयरलैंड के मिक्स्ड मार्शल आर्टिस्ट कोनोर मैकग्रेगर (Conor McGregor) को टॉप से हटा दिया हैं। 



लियोनल मेसी ने कुल 130 मिलियन डॉलर यानी 1007 करोड़ रुपए कमाए हैं। इसमें उन्होंने 75 मिलियन डॉलर खेल के माध्यम से और 55 मिलियन डॉलर खेल के अलावा कमाए हैं। उन्हें बार्सेलोना से मिलने वाली सैलरी की तुलना में पीएसजी से मिलने वाली सैलरी 22 मिलियन डॉलर कम है, लेकिन ऐड और बाकी जरिए से होने वाली कमाई बढ़ी है। 



पिता ही थे पहले कोच



मेसी ने महज 6 साल की उम्र में ही रोजारियो के 'न्यूएल्स ओल्ड बॉयज क्लब' के साथ फुटबॅल खेलना शुरू कर दिया था। सबसे पहले उनके कोच कोई और नहीं बल्कि उनके पिता ही थे। सूत्रों के मुताबिक मेसी का खेल पर सबसे ज्यादा साथ उनकी दादी ने दिया है। उनकी दादी ही उन्हें ट्रेनिंग के लिए ले जातीं थीं। 



पिछले 12 महीने में सबसे ज्यादा कमाई करने वाले टॉप 10 खिलाड़ी :




  • लियोनेल मेसी ने 1007 करोड़ रुपए 


  • बास्केटबॉल खिलाड़ी लेब्रोन जेम्स ने 940 करोड़ रुपए 

  • फुटबॉल दिग्गज क्रिस्टियानो रोनाल्डो ने 890 करोड़ रुपए 

  • नेमार ने 736 करोड़ रुपए

  • स्टीफन करी ने  720 करोड़ रुपए

  • केविन डुरंट ने 714 करोड़ रुपए

  • रोजर फेडरर ने  703 करोड़ रुपए

  • सी अल्वारेज ने  697 करोड़ रुपए

  • टॉम ब्रेडी ने  650 करोड़ रुपए

  • ए.जियानिस ने  627 करोड़ रुपए


  • lionel messi लियोनल मेसी Bollywood अर्जेंटीना Mumbai मुंबई फुटबॉलर Forbes Conor McGregor फोर्ब्स कोनोर मैकग्रेगर न्यूएल्स ओल्ड बॉयज क्लब