RANCHI.झारखंड क्रिकेट एसोसिएशन (Jharkhand Cricket Association) के पूर्व अध्यक्ष (former chairman)और झारखंड पब्लिक सर्विस कमिशन (Jharkhand Public Service Commission) के पूर्व चेयरमैन अमिताभ चौधरी (Former Chairman Amitam Choudhary)ने 16 अगस्त (मंगलवार) सुबह दुनिया को अलविदा कह दिया है। वे 62 साल के थे।
हार्ट अटैक आने से हुआ निधन
खबरें है कि उनका निधन हार्ट अटैक (heart attack) की वजह से हुआ है। अमिताभ,भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (Board of Control for Cricket in India) में भी अहम रोल अदा कर चुके हैं। 2005 से 2009 तक टीम इंडिया के मैनेजर रहे। अमिताभ आईपीएस (IPS)की नौकरी से वीआरएस लेकर राजनीति में आए थे। वह बीसीसीआई में कार्यकारी सचिव की पोस्ट पर भी रह चुके हैं। वे राज्य सरकार के झारखंड कैडर के आईपीएस अधिकारी भी रह चुके हैं। अमिताभ ने हमेशा भारतीय क्रिकेट को वर्ल्ड क्लास पहचान दिलाने के लिए काम किया।
62 साल की उम्र में दुनिया को कहा अलविदा
जानकारी के मुताबिक अमिताभ को हार्ट अटैक आया था। परजिन उन्हें तत्काल अस्पताल (Hospital)ले गए। अस्पताल में इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई। उनके मौत की खबर सुनकर क्रिकट,राजनीति और अधिकारियों में दुख की लहर है।
झारखंड क्रिकेट एसोसिएशन के पूर्व अध्यक्ष अमिताभ चौधरी का हार्ट अटैक से निधन, 2005 से 2009 तक टीम इंडिया के मैनेजर रहे, आईपीएस की नौकरी से वीआरएस लेकर राजनीति में आए थे।@BCCI @SGanguly99 @WeAreTeamIndia @JayShah @anandpandey72 @harishdivekar1 pic.twitter.com/fwgO518TrX
— TheSootr (@TheSootr) August 16, 2022
2014 में राजनीति में रखा कदम
अमिताभ चौधरी ने 2014 में राजनीति में कदम रखा था। उन्हें बीजेपी की तरफ से टिकट नहीं मिला था। इसके बाद वो बाबूलाल मरांडी की पार्टी जेवीएम से रांची लोकसभा का चुनाव लड़े थे। लोकिन अमिताभ इसमें हार गए थे।
इंजीनियरिंग से JSCA तक का सफर
अमिताभ चौधरी ने 1985 में आईआईटी खड़गपुर से इंजीनियरिंग पूरी की। संघ लोक सेवा आयोग में जाने के जज्बे ने इन्हें बिहार कैडर का आईपीएस बना दिया। झारखंड के बिहार से अलग होने के बाद चौधरी को झारखंड कैडर मिला। जब झारखंड बिहार से अलग हुए तो बीएन सिंह के साथ मिलकर अमिताभ ने जेएससीए (Jharkhand State Cricket Association) को बीसीसीआई से मान्यता दिलाई थी।
JSCA का सफर
राज्य के तत्कालीन डिप्टी चीफ मिनिस्टर सुदेश कुमार महतो को हराकर अमिताभ ने झारखंड स्टेट क्रिकेट एसोसिएशन (जेएससीए) के अध्यक्ष का कार्यभार संभाला। इसके बाद 2005 से 2009 तक भारतीय क्रिकेट टीम इंडिया के मैनेजर भी रहे। क्रिकेट प्रेम के ही चलते उन्होंने 2013 में आईपीएस की नौकरी से वीआरएस ले लिया था।