ICC के इलीट पैनल का हिस्सा रहे पूर्व पाकिस्तानी अंपायर रऊफ का 66 की उम्र में निधन, 2013 में लिया था संन्यास

author-image
Pratibha Rana
एडिट
New Update
ICC के इलीट पैनल का हिस्सा रहे पूर्व पाकिस्तानी अंपायर रऊफ का  66 की उम्र में निधन, 2013 में लिया था संन्यास

DELHI. पाकिस्तान के पूर्व अंपायर असद रऊफ का 66 साल की उम्र में कार्डियक अरेस्ट आने की वजह से निधन हो गया है। इस बात की जानकारी उनके परिजनों ने दी है। बताया जा रहा है कि असद  दुकान बंद करके अपने घर जा रहे थे। इसी दौरान उन्हें अचानक कार्डियक अरेस्ट आया। इस वजह से उनकी मौत हो गई। असद के यूं दुनिया को अलविदा करने से हर कोई हैरान है। 



2013 में लिया था सभी अंपायरिंग से संन्यास 



असद 2006 से 2013 तक ICC के एलीट अंपायर पैनल के सदस्य थे। उन्होंने कुल 231 इंटरनेशनल मैचो में अंपायरिंग की है। इसमें 64 टेस्ट, 28 टी20 और 139 वनडे मैच शामिल है। 2013 में  असद ने सभी तरह की अंपायरिंग से संन्यास ले लिया था। बताया जाता है कि BCCI की तरफ से क्रिकेट के सभी फोर्मेंट में अंपायरिंग करने पर बैन लगाए जाने के बाद असद, लाहौर के लांडा बाजार में कपड़े और जूतों की एक सेकेंड हैंड दुकान चला रहे थे। 



PIC



2000 में शुरू हुआ था इंटरनेशनल करियर



असद ने 1998 से अपने अंपायरिंग की शुरुआत कर दी थी। इंटरनेशनल मैचो में असद  पहली बार 2000 में पाकिस्तान बनाम श्रीलंका के बीच खेले मैच से उतरे थे।  2004 में उन्हें ICC ने अपने इंटरनेशनल पैनल में शामिल किया था। 


Former Pakistan umpire Asad Rauf dies असद रऊफ को आया कार्डियक अरेस्ट पाकिस्तान के पूर्व अंपायर असद रऊफ का निधन Asad Rauf suffers cardiac arrest
Advertisment