HARARE: टीम इंडिया ने  जिम्बाब्वे को 5 विकेट से हराया, सीरीज में  2-0 की बढ़त

author-image
Pratibha Rana
एडिट
New Update
HARARE: टीम इंडिया ने  जिम्बाब्वे को 5 विकेट से हराया, सीरीज में  2-0 की बढ़त

HARARE.भारतीय क्रिकेट टीम (Indian Cricket Team)और जिम्बाब्वे (Zimbabwe Team)के तीन मैचों की वनडे सीरीज के दूसरे मैच में 5 विकेट से जीत हासिल की। ये मैच 20 अगस्त को हरारे स्पोर्ट्स क्लब में खेला गया।  इस जीत के साथ  टीम इंडिया  ने सीरीज में 2-0 की बढ़त बना ली है। इसी के साथ टीम इंडिया ने वनडे में लगातार चौथी सीरीज जीती है।



टीम इंडिया का शानदार प्रदर्शन



टॉस जीतकर पहले बोलिंग करते हुए टीम इंडिया ने मेजबान को 161 रन पर आउट कर दिया। जवाब में टीम इंडिया ने कमोबेश आसान लक्ष्य को लक्ष्य को हासिल करने में पांच विकेट गंवा दिए। टीम इंडिया ने शानदार प्रदर्शन कर ये जीत अपने नाम  की है। शिखर धवन और केएल राहुल ओपनिंग को उतरे। टीम इंडिया के शार्दूल ठाकुर (Shardul Thakur)ने सबसे ज्यादा 3 विकेट लिए।संजू सैमसन ने 43 रन बनाकर टीम इंडिया को जीत दिलाई। धवन और शुभमन गिल दोनों के बल्ले से 33-33 रन निकले। जिम्बाब्वे के लिए सबसे ज्यादा 2 विकेट ल्यूक जॉन्गवे ने लिए। इस जीत के साथ केएल राहुल की कप्तानी में टीम इंडिया ने 3 मैचों की सीरीज में 2-0 से अजेय बढ़त बना ली। 



दोनों टीमें




  • टीम इंडिया- केएल राहुल (कैप्टन),कुलदीप यादव,शिखर धवन, शुभमन गिल,,संजू सैमसन , अक्षर पटेल, दीपक चाहर,दीपक हुड्डा,मोहम्मद सिराज,प्रसिद्ध कृष्णा और ईशान किशन। 


  • टीम जिम्बाब्वे- रेजिस चकाब्वा (कैप्टन),इनोसेंट काइया,वेस्ले मधेवीरे,तड़िवानाशे मारुमनी,ब्रैड एवंस,सिकंदर रजा,रायन बर्ल,रिचर्ड नगरावा,शॉन विलियम्स, ल्यूक जॉन्गवे और विक्टर न्याउची 




  • BCCI जिम्बाब्वे टीम KL Rahul  capatain of team india Zimbabwe team INDIAN won 2ND MATCH बीसीसीआई indian cricket team रेजिस चकाबवा INDIAN VS ZIMBABWE 2ND MATCH भारतीय क्रिकेट टीम Sports News टीम इंडिया कैप्टन   केएल राहुल