HARARE.भारतीय क्रिकेट टीम (Indian Cricket Team)और जिम्बाब्वे (Zimbabwe Team)के तीन मैचों की वनडे सीरीज के दूसरे मैच में 5 विकेट से जीत हासिल की। ये मैच 20 अगस्त को हरारे स्पोर्ट्स क्लब में खेला गया। इस जीत के साथ टीम इंडिया ने सीरीज में 2-0 की बढ़त बना ली है। इसी के साथ टीम इंडिया ने वनडे में लगातार चौथी सीरीज जीती है।
टीम इंडिया का शानदार प्रदर्शन
टॉस जीतकर पहले बोलिंग करते हुए टीम इंडिया ने मेजबान को 161 रन पर आउट कर दिया। जवाब में टीम इंडिया ने कमोबेश आसान लक्ष्य को लक्ष्य को हासिल करने में पांच विकेट गंवा दिए। टीम इंडिया ने शानदार प्रदर्शन कर ये जीत अपने नाम की है। शिखर धवन और केएल राहुल ओपनिंग को उतरे। टीम इंडिया के शार्दूल ठाकुर (Shardul Thakur)ने सबसे ज्यादा 3 विकेट लिए।संजू सैमसन ने 43 रन बनाकर टीम इंडिया को जीत दिलाई। धवन और शुभमन गिल दोनों के बल्ले से 33-33 रन निकले। जिम्बाब्वे के लिए सबसे ज्यादा 2 विकेट ल्यूक जॉन्गवे ने लिए। इस जीत के साथ केएल राहुल की कप्तानी में टीम इंडिया ने 3 मैचों की सीरीज में 2-0 से अजेय बढ़त बना ली।
दोनों टीमें
- टीम इंडिया- केएल राहुल (कैप्टन),कुलदीप यादव,शिखर धवन, शुभमन गिल,,संजू सैमसन , अक्षर पटेल, दीपक चाहर,दीपक हुड्डा,मोहम्मद सिराज,प्रसिद्ध कृष्णा और ईशान किशन।